Duniya jab jalti hai hai re bada maza aata hai- DOST



Duniya jab jalti hai hai re bada maza aata hai

( दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है ) -२
आहा दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है
किसी की नज़र बुरी बनकर छुरी
जब दिल पे चलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है
दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है

ज़िंदगी क्या है एक तमन्ना ही तो है
तमन्ना की सुनो साहिब यही तारीफ़ होती है
ये रह जाये जो दिल में तो बड़ी तक़लीफ़ होती है
तो ज़िंदगी क्या है एक तमन्ना ही तो है
और ये तमन्ना जब तड़प तड़प कर
सीने से निकलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है
दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है

ज़िंदगी क्या है एक हसीना ही तो है
हसीना सिर्फ़ औरत को नहीं कहते ज़माने में
यहीं एक नाम क्यूँ आख़िर लिखा है हर फ़साने में
तो ज़िंदगी क्या है एक हसीना ही तो है
और ये हसीना जब प्यार की सेज पर
करवटें बदलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है
दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है

किसी की नज़र बुरी बनकर छुरी
जब दिल पे चलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है
दुनिया जब जलती है
बड़ा मज़ा बड़ा मज़ा आता है

Movie: Dost
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: Laxmikant, Pyarelal
Lyricist: Anand Bakshi
Actors/Actresses: Dharmendra, Shatrughan Sinha, Hema Malini
Year/Decade: 1974, 1970s

Comments

No responses to “Duniya jab jalti hai hai re bada maza aata hai- DOST”

Post a Comment