Teri Duniya Se Hoke Majboor Chala



तेरी दुनिया से होके मजबूर चला ...


तेरी दुनिया से हो के मजबूर चला
मैं बहुत दूर, बहुत दूर, बहुत दूर चला
तेरी दुनिया से ...

इस क़दर दूर हूँ मैं लौट के भी आ न सकूँ
ऐसी मंज़िल कि जहाँ खुद को भी मैं पा न सकूँ
और मजबूरी है क्या, इतना भी बतला न सकूँ
तेरी दुनिया से ...

आँख भर आयी अगर, अश्क़ों को मैं पी लूँगा
आह निकली जो कभी, होंठों को मैं सी लूँगा
तुझसे वादा है किया, इस लिये मैं जी लूँगा
तेरी दुनिया से ...

खुश रहे तू है जहां ले जा दुआएं मेरी
तेरी राहों से जुदा हो गयी राहें मेरी
कुच नहीं पास मेरे, बस हैं खताएं मेरी
तेरी दुनिया से ...

फ़िल्म : पवित्र पापी
गायक : किशोर कुमार
.

कभी न कभी कहीं न कहीं कोई न कोई आयेगा- SHARABI




कभी न कभी कहीं न कहीं कोई न कोई तो आयेगा


कभी न कभी कहीं न कहीं कोई न कोई तो आयेगा
अपना मुझे बनायेगा दिल में मुझे बसायेगा

कबसे तन्हा ढूँढ राहा हूँ दुनियाँ के वीराने में
खाली जाम लिये बैठा हूँ कब से इस मैखाने में
कोई तो होगा मेरा साक़ी कोई तो प्यास बुझायेगा
कभी न कभी ...

किसी ने मेरा दिल न देखा न दिल का पैग़ाम सुना
मुझको बस आवारा समझा जिस ने मेरा नाम सुना
अब तक तो सब ने ठुकराया कोई तो पास बिठायेगा
कभी न कभी ...

कभी तो देगा सन्नाटे में प्यार भरी आवाज़ कोई
कौन ये जाने कब मिल जाये रस्ते में हम्राज़ कोई
मेरे दिल का दर्द समझ कर दो आँसु तो बहायेगा
कभी न कभी ...


गाना / Title: कभी न कभी कहीं न कहीं कोई न कोई आयेगा
चित्रपट / Film: Sharaabi
संगीतकार / Music Director: मदन मोहन
गीतकार / Lyricist: Rajinder Krishan
गायक / Singer(s): Rafi

Manzilen Apni Jagah Hain Raaste Apni Jagah... Sharabi



मंजिलें अपनी जगह है ...... रास्ते अपनी जगह है !
जब कदम ही साथ ना दे ..... तो मुसाफिर क्या करे !

फिर वही शाम वही ग़म वही तनहाई है Phir wohi sham wohi gham wohi tanhai hai (Talat Mahmood)




फिर वही शाम वही ग़म वही तनहाई है


फिर वही शाम वही ग़म वही तनहाई है
दिल को समझाने तेरी याद चली आई है

फिर तसव्वुर तेरे पहलू में बिठा जाएगा
फिर गया वक़्त घड़ी भर को पलट आएगा
दिल बहल जाएगा आखिर ये तो सौदाई है
फिर वही शाम ...

जाने अब तुझ से मुलाक़ात कभी हो के न हो
जो अधूरी रहे वो बात कभी हो के न हो
मेरी मंज़िल तेरी मंज़िल से बिछड़ आई है
फिर वही शाम ...

फिर तेरे ज़ुल्फ़ के रुखसार की बातें होंगी
हिज्र की रात मगर प्यार की बातें होंगी
फिर मुहब्बत में तड़पने की क़सम खाई है
फिर वही शाम ...

phir vohii shaam vahii Gam vahii tanahaaI hai
dil ko samajhaane terii yaad chalii aaI hai

phir tasavvur tere pahaluu me.n biThaa jaaegaa
phir gayaa vaqt gha.Dii bhar ko palaT aaegaa
dil bahal jaaegaa aakhir ye to saudaaI hai
phir vohii shaam ...

jaane ab tujh se mulaaqaat kabhii ho ke na ho
jo adhuurii rahe vo baat kabhii ho ke na ho
merii ma.nzil terii ma.nzil se bichha.D aaI hai
phir vohii shaam ...

phir tere zulf ke rukhasaar kii baate.n ho.ngii
hijr kii raat magar pyaar kii baate.n ho.ngii
phir muhabbat me.n ta.Dapane kii qasam khaaI hai
phir vohii shaam ...

गाना / Title: फिर वोही शाम, वही ग़म, वही तनहाई है - phir vohii shaam, vahii Gam, vahii tanahaa_ii hai
चित्रपट / Film: Jahanara
संगीतकार / Music Director:  मदन मोहन-(Madan Mohan)
गीतकार / Lyricist:  Rajinder Krishan
गायक / Singer(s):  Talat

Phir wohi sham wohi gham wohi tanhai hai (Talat Mahmood)




Yaad Na Jaaye Beete Dinon Ki (Dil Ek Mandir - Mohd.Rafi)



Yaad Na Jaaye Beete Dinon Ki (Dil Ek Mandir)


याद न जाए, बीते दिनों की,
जाके न आये जो दिन, दिल क्यूँ बुलाए, उन्हें 
दिल क्यों बुलाए 
याद न जाये ... 

दिन जो पखेरू होते, पिंजरे में मैं रख देता \- २ 
पालता उनको जतन से 
पालता उनको जतन से, मोती के दाने देता 
सीने से रहता लगाए 
याद न जाए ...

तस्वीर उनकी छुपाके, रख दूँ जहाँ जी चाहे \- २ 
मन में बसी ये सूरत 
मन में बसी ये सूरत, लेकिन मिटे न मिटाए 
कहने को है वो पराए 
याद न जाए ...
गाना / Title: याद न जाये, बीते दिनों की - yaad na jaaye, biite dino.n kii
चित्रपट / Film: Dil Ek Mandir
संगीतकार / Music Director: शंकर - जयकिशन-(Shankar-Jaikishan)
गीतकार / Lyricist: Shailendra
गायक / Singer(s): Rafi
.

Hothon Se Choo Lo Tum (होठों से छू लो तुम)




Hothon Se Choo Lo Tum (होठों से छू लो तुम)



होठों से छू लो तुम
मेरा गी त अमर कर दो
बन जाओ मीत मेरे
मेरी प्रीत अमर कर दो,
होठों से छू लो तुम

न उम्र की सीमा हो
न जन्म का हो बन्धन,
जब प्यार करे कोई
तो देखे केवन मन,
(नई रीत चला कर तुम
ये रीत अमर कर दो) - २
होठों से छू लो तुम
मेरा गी त अमर कर दो

आकाश का सूनापन
मेरे तन्हा मन में,
पायल छन्काती तुम
आ जाओ जीवन में,
सासें दे कर अपनी
संगीत अमर कर दो,
संगीत अमर कर दो,
मेरा गीत अमर कर दो

जग ने छीना मुझसे
मुझे जो भी लगा प्यारा,
सब जीता किये मुझसे
मैं हरदम ही हारा,
तुम हार के दिल अपना
मेरी जीत अमर कर दो
होठों से छू लो तुम
मेरा गी त अमर कर दो
बन जाओ मीत मेरे
मेरी प्रीत अमर कर दो

Jagjit Singh belongs to an elite class of singers whose work cannot be reviewed, rated or compared to anybody else's work. He is a maestro and has his own league. But if I somehow weight his entire work and was to pick one ghazal of all times, I will choose ’होठों से छू लो तुम’. It is my personal favorite. This ghazal was originally sung for the movie 'Prem Geet' released in 1981. The song was pictured on Raj Babbar, as he sings it in a party. After that, it became so popular that no live concert of Jagjit Singh is completed without the request for this one. Here is the lyrics which was originally given by Indeevar (1924-1999). Enjoy and be mesmerized by the magic of the words.

निर्देशक: सुदेश इस्सार
निर्माता: पवन कुमार, लखन सिन्हा
संवाद: शशि भूषण
कलाकार: राज बब्बर, अनिता राज, रजनी शर्मा
संगीत: जगजीत सिंह
फिल्म रिलीज़: 25 सितंबर, 1981

जिंदगी, जिंदगी, मेरे घर आना आना जिंदगी -Doooriyan



Zindagi mere ghar aana, aana Zindagi


जिंदगी, जिंदगी, मेरे घर आना आना जिंदगी
जिंदगी, मेरे घर आना आना जिंदगी
जिंदगी, ओ जिंदगी ! मेरे घर आना आना
मेरे घर आना
जिंदगी, जिंदगी, मेरे घर आना आना जिंदगी

मेरे घर का सीधा सा इतना पता है
य़े घर जो है चारों तरफ़ से खुला है
ना दस्तक ज़रुरी, ना आवाज़ देना
मेरे घर का दरवाज़ा कोइ नहीं है
हैं दीवरें गुम और छत भी नही है
बडी धूप है दोस्त
कडी धूप है दोस्त
तेरे आंचल का साया चुराके जीना है जीना
जीना जिंदगी, जिंदगी
ओ जिंदगी मेरे घर आना
आना जिंदगी, जिंदगी मेरे घर आना

मेरे घर का सीधा सा इतना पता है
मेरे घर के आगे मोहब्बत लिखा है
ना दस्तक ज़रुरी, ना आवाज़ देना
मैं सासों की ऱफ़्तार से जान लुंगी
हवाओं की खुशबू से पेहचान लुंगी
तेरा फूल हूं दोस्त
तेरी भूल हूं दोस्त
तेरे हाथों मैं चेहरा छुपा के जीना है जीना
जीना जिंदगी, जिंदगी
ओ जिंदगी मेरे घर आना
आना जिंदगी, जिंदगी मेरे घर आना

मगर अब जो आना तो धीरेसे आना
मगर अब जो आना तो धीरेसे आना
यहा एक शहजादी सोयी हुयी है
ये परीयोंके सपनोंमे खोयी हुयी है
बडी खुब है ये, तेरा रुप है ये
तेरे आंगन मे, तेरे दामन मे
तेरी आंखों पे, तेरी पलकों पे
तेरे कदमो मे इसको बीठाके जीना है जीना
जीना जिंदगी, जिंदगी
ओ जिंदगी मेरे घर आना
आना जिंदगी, जिंदगी मेरे घर आना

_________________
Film : Dooriyan (1979)
Music : Jaidev
Lyrics : Sudarshan Faakir
Singers : Bhupinder, Anuradha Paudwal.

तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम, आज के बाद - Teri Galiyon Mein Na Rakheinge



तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम, आज के बाद

तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम, आज के बाद
तेरे मिलने को न आएंगे सनम, आज के बाद
तेरी गलियों में ना ...

तू मेरा मिलना ...
तू मेरा मिलना समझ लेना एक सपना था
तुझको आखिर मिल ही गया जो तेरा अपना था
हम को दुनिया में समझना ना सनम, आज के बाद
तेरे मिलने को ना आएंगे सनम,  आज के बाद

घिर के आएंगी  ...
घिर के आएंगी घटाएं फिर से सावन की
तुम तो बाहों में रहोगी अपने साजन की
गले हम ग़म को लगाएंगे सनम,  आज के बाद
तेरे मिलने को ना आएंगे सनम,  आज के बाद
तेरी गलियों में ना ...

terii galiyo.n me.n naa rakhe.nge kadam, aaj ke baad
tere milane ko na aae.nge sanam, aaj ke baad
terii galiyo.n me.n naa ...

tuu meraa milanaa ...
tuu meraa milanaa samajh lenaa ek sapanaa thaa
tujhako aakhir mil hii gayaa jo teraa apanaa thaa
ham ko duniyaa me.n samajhanaa naa sanam, aaj ke baad
tere milane ko naa aae.nge sanam,  aaj ke baad

gir ke aae.ngii  ...
gir ke aae.ngii ghaTaae.n phir se saavan kii
tum to baaho.n me.n rahogii apane saajan kii
gale ham Gam ko lagaae.nge sanam,  aaj ke baad
tere milane ko naa aae.nge sanam,  aaj ke baad
terii galiyo.n me.n naa ...

गाना / Title: तेरी गलियों में न रखेंगे कदम, आज के बाद - terii galiyo.n me.n na rakhe.nge kadam, aaj ke baad
चित्रपट / Film: Hawas
कलाकार: Neetu Singh - Anil Dhawan
संगीतकार / Music Director:  Usha Khanna
गीतकार / Lyricist:  Saawan Kumar
गायक / Singer(s):  Rafi

मेरा रंग दे बसंती चोला MERA RANG DE BASANTI CHOLA- "SHAHEED-1965"



मेरा रंग दे बसंती चोला

ओ मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे है
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला ओय रंग बेसमान है
बसंती चोला माई रंग दे बसंती चोला  (२)
मेर रंग दे बसंती चोला

दम निकले इस देश की खातिर बस इतन अर्मान है (२)
एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है
देख के वीरों की क़ुरबानी अपन दिल भी बोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
ओ मेरा रंग दे बसंति चोला मेरा रंग दे
ओ मेरा रंग दे बसंति चोला ओय रंग दे बसंती चोला
माई रंग दे बसंती चोला

जिस चोले को पहन शिवाजी खेले अपनी जान पे
जिसे पहन झांसी की रानी मिट गई अपनी आन पे
आज उसी को पहन के निकला पहन के निकला
आज उसी को पहन के निकला हम मस्तों का टोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला ओय रंग दे
बसंती चोला माई रंग दे बसंती चोला   (२)

o meraa ra.ng de basa.ntii cholaa meraa ra.ng de hai
o meraa ra.ng de basa.ntii cholaa oy ra.ng besamaan hai
basa.ntii cholaa maaI ra.ng de basa.ntii cholaa  (2)
mera ra.ng de basa.ntii cholaa

dam nikale is desh kii khaatir bas itana armaan hai (2)
ek baar is raah me.n maranaa sau janmo.n ke samaan hai
dekh ke viiro.n kii qurabaanii apana dil bhii bolaa
meraa ra.ng de basa.ntii cholaa
o meraa ra.ng de basa.nti cholaa meraa ra.ng de
o meraa ra.ng de basa.nti cholaa oy ra.ng de basa.ntii cholaa
maaI ra.ng de basa.ntii cholaa

jis chole ko pahan shivaajii khele apanii jaan pe
jise pahan jhaa.nsii kii raanii miT gaI apanii aan pe
aaj usii ko pahan ke nikalaa pahan ke nikalaa
aaj usii ko pahan ke nikalaa ham masto.n kaa Tolaa
meraa ra.ng de basa.ntii cholaa
o meraa ra.ng de basa.ntii cholaa meraa ra.ng de
o meraa ra.ng de basa.ntii cholaa oy ra.ng de
basa.ntii cholaa maaI ra.ng de basa.ntii cholaa   (2)


गाना / Title: मेरा रंग दे बसंती चोला - meraa rang de basantii cholaa
चित्रपट / Film: Shaheed
संगीतकार / Music Director:  Prem Dhawan
गीतकार / Lyricist:  Prem Dhawan
गायक / Singer(s):  मुकेश-(Mukesh)  ,   Mahendra Kapoor  ,   Rajendra Mehta

Aadmi Musafir Hai - Mohd Rafi & Lata Mangeshkar



आदमी मुसाफिर है, आता है, जाता है

आदमी मुसाफिर है, आता है, जाता है
आते जाते रस्ते मे, यादे छोड़ जाता है

झोंका हवा का, पानी का रेला
मेले में रह जाये जो अकेला
फिर वो अकेला ही रह जाता है

कब छोड़ता है, ये रोग जी को
दिल भूल जाता हैं जब किसी को
वो भूलाकर भी याद आता है

क्या साथ लाये, क्या तोड़ आये
रस्ते में हम क्या क्या छोड़ आये
मंजिल पे जा के याद आता है

जब डोलती है, जीवन की नैया
कोई तो बन जाता है खिवय्या
कोई किनारे पे ही डूब जाता है

Song Name: आदमी मुसाफिर है - Aadmi Musafir Hai
Album Name: अपनापन
Singer Names: मोहम्मद रफी, लता (Mohd Rafi / Lata Mangeshkar)
Lyricist Name: आनंद बख्शी
Music Director: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल - Laxmikant Pyarelal

Aadmi jo kehta hai, aadamii jo sunataa hai -Kishore Kumar



आदमी जो कहता है, आदमी जो सुनता है

कभी सोचता हूँ, कि मैं चुप रहूँ
कभी सोचता हूँ, कि मैं कुछ कहूँ

आदमी जो सुनता है, आदमी जो कहता है
ज़िंदगी भर वो सदायें पीछा करती हैं
आदमी जो देता है, आदमी जो करता है
रास्ते मे वो दुआएं पीछा करती हैं

कोई भी हो हर ख़्वाब तो अच्छा नहीं होता
बहुत ज्यादा प्यार भी अच्छा नहीं होता है
कभी दामन छुड़ाना हो, तो मुश्किल हो
प्यार के रस्ते छुटे तो, प्यार के रिश्ते टूटे तो
ज़िंदगी भर फिर वफ़ाएं पीछा करती हैं ...

कभी कभी मन धूप के कारण तरसता है
कभी कभी फिर दिल में, सावन बरसता है
प्यास कभी बुझती नहीं, इक बूँद भी मिलती नहीं
और कभी रिम झिम घटाएं पीछा करती हैं ...

kabhii sochataa huu.N, ki mai.n chup rahuu.N
kabhii sochataa huu.N, ki mai.n kuchh kahuu.N

aadamii jo sunataa hai, aadamii jo kahataa hai
zi.ndagii bhar vo sadaaye.n piichhaa karatii hai.n
aadamii jo detaa hai, aadamii jo karataa hai
raaste me vo duaa_e.n piichhaa karatii hai.n

koii bhii ho har Kvaab to achchhaa nahii.n hotaa
bahut jyaadaa pyaar bhii achchhaa nahii.n hotaa hai
kabhii daaman chhu.Daanaa ho, to mushkil ho
pyaar ke raste chhuTe to, pyaar ke rishte TuuTe to
zi.ndagii bhar phir vafaa_e.n piichhaa karatii hai.n ...

kabhii kabhii man dhuup ke kaaraN tarasataa hai
kabhii kabhii phir dil me.n, saavan barasataa hai
pyaas kabhii bujhatii nahii.n, ik buu.Nd bhii milatii nahii.n
aur kabhii rim jhim ghaTaa_e.n piichhaa karatii hai.n ...

गाना / Title: आदमी जो कहता है, आदमी जो सुनता है - aadamii jo kahataa hai, aadamii jo sunataa hai
चित्रपट / Film: Majboor
संगीतकार / Music Director: लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल-(Laxmikant-Pyarelal)
गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी-(Anand Bakshi)
गायक / Singer(s): किशोर कुमार-(Kishore Kumar)

Woh Tere Pyar Ka Gham (Mukesh)



वो तेरे प्यार का गम एक बहाना था सनम

वो तेरे प्यार का ग़म, एक बहाना था सनम
अपनी क़िस्मत ही कुछ ऐसी थी
के दिल टूट गया

ये ना होता तो कोई दूसरा ग़म होना था
मैं तो वो हूँ जिसे हर हाल में बस रोना था
मुस्कुराता भी अगर, तो छलक जाती नज़र
अपनी क़िस्मत ही कुछ ऐसी थी
के दिल टूट गया...

वरना क्या बात है तू कोई सितमगर तो नहीं
तेरे सीने में भी दिल है कोई पत्थर तो नहीं
तूने ढाया है सितम, तो यही समझेंगे हम
अपनी क़िस्मत ही कुछ ऐसी थी
के दिल टूट गया...

वो तेरे प्यार का ग़म, एक बहाना था सनम
अपनी क़िस्मत ही कुछ ऐसी थी
के दिल टूट गया...

vo tere pyaar kaa Gam, ek bahaanaa thaa sanam
apanii qismat hii kuchh aisii thii
ke dil TUT gayaa

ye naa hotaa to koI dUsaraa Gam honaa thaa
mai.n to vo huu.N jise har haal me.n bas ronaa thaa
muskurAtaa bhii agar, to chhalak jaatii nazar
apanii qismat hii kuchha aisii thii
ke dil TUT gayaa...

varanaa kyaa baat hai tuu koI sitamagar to nahii.n
tere siine me.n bhii dil hai koI patthar to nahii.n
tUne Dhaayaa hai sitam, to yahii samajhe.nge ham
apanii qismat hii kuchha aisii thii
ke dil TUT gayaa...

vo tere pyaar kaa Gam, ek bahAnaa thaa sanam
apanii qismat hii kuchha aisii thii
ke dil TUT gayaa...

गाना / Title: वो तेरे प्यार का गम एक बहाना था सनम - vo tere pyaar kaa gam ek bahaanaa thaa sanam
चित्रपट / Film: My Love
संगीतकार / Music Director: Daan Singh
गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी-(Anand Bakshi)
गायक / Singer(s): मुकेश-(Mukesh)

Hothon Pe Sachchaai Rahatii Hai Jahaan Dil Men Safaaii Rahatii Hai



होंठों पे सच्चाई रहती है जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
Hothon Pe Sachchaai Rahatii Hai Jahaan Dil Men Safaaii Rahatii Hai

होठों पे सच्चाई रहती है जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है !

मेहमां जो हमारा होता है वो जान से प्यारा होता है
ज़्यादा की नहीं लालच हम को थोड़े में गुज़ारा होता है
बच्चों के लिए जो धरती माँ
सदियों से सभी कुछ सहती है
हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है !

कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं, इन्सान को कम पहचानते हैं
ये पूरब है, पूरब वाले हर जान की कीमत जानते हैं
हिल-मिल के रहो और प्यार करो
इक चीज़ यही तो रहती है
हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है !

जो जिस से मिला सीखा हम ने, ग़ैरों को भी अपनाया हमने
मतलब के लिए अन्धे बनकर रोटी को नहीं पूजा हम ने
अब हम तो क्या सारी दुनिया
सारी दुनिया से कहती है
हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है !

(hoTho.n pe sachchaaii rahatii hai
jahaa.N dil me.n safaaii rahatii hai
ham us desh ke vaasii hai.n, ham us desh ke vaasii hai.n
jis desh me.n ga.ngaa bahatii hai ) \- 2

(mehamaa.n jo hamaaraa hotaa hai
vo jaan se pyaaraa hotaa hai ) \- 2
zyaadaa kii nahii.n laalach hamako
tho.De me guzaaraa hotaa hai \- 2
bachcho.n ke liye jo dharatii maa.N
sadiyo.n se sabhii kuchha sahatii hai
ham us desh ke vaasii hai.n, ham us desh ke vaasii hai.n
jis desh me.n ga.ngaa bahatii hai

(kuchh log jo zyaadaa jaanate hai.n
insaan ko kam pahachaanate hai.n ) \- 2
ye puurab hai puurabavaale
har jaan kii kiimat jaanate hai.n \- 2
mil jul ke raho aur pyaar karo
ek chiiza yahii jo rahatii hai
ham us desh ke vaasii hai.n, ham us desh ke vaasii hai.n
jis desh me.n ga.ngaa bahatii hai

(jo jisase milaa sikhaa hamane
gairo.n ko bhii apanaayaa hamane ) \- 2
matalab ke liye andhe hokar
roTii ko nahii puujaa hamane \- 2
ab ham to kyA saarii duniyaa
saarii duniyaa se kahatii hai
ham us desh ke vaasii hai.n, ham us desh ke vaasii hai.n
jis desh me.n ga.ngaa bahatii hai

hoTho.n pe sachchaaii rahatii hai
jahA.n dil me.n safaaii rahatii hai
ham us desh ke vaasii hai.n, ham us desh ke vaasii hai.n
jis desh me.n ga.ngaa bahatii hai

गाना / Title: होंठों पे सच्चाई रहती है जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
Hothon Pe Sachchaai Rahatii Hai Jahaan Dil Men Safaaii Rahatii Hai

चित्रपट / Film: Jis Desh Mein Gangaa Behti Hai
संगीतकार / Music Director: शंकर - जयकिशन-(Shankar-Jaikishan)
गीतकार / Lyricist: Shailendra
गायक / Singer(s): मुकेश-(Mukesh)

Hey Nataraaj Gangaadhar Shambho Bholenaath Jay Ho



हे नटराज गँगाधर शम्भो भोलेनाथ जय हो
Hey Nataraaj Gangaadhar Shambho Bholenaath Jay Ho

हे नटराज, आ आ
गँगाधर, शम्भो भोलेनाथ, जय हो \-३
जय जय जय विश्वनाथ, जय जय कैलाश नाथ
हे शिव शंकर तुम्हारे जय हो

हे दया निधान, गौरीनाथ
चँद्रभाल, अँग भस्म, व्याल माल
मैं रहूँ सदा शरण, तुम्हारी जय हो

he naTaraaj, aa aa
ga.Ngaadhar, shambho bholenaath, jay ho \-3
jay jay jay vishvanaath, jay jay kailaash naath
he shiv sha.nkar tumhaare jay ho

he dayaa nidhaan, gauriinaath
cha.Ndrabhaal, a.Ng bhasm, vyaal maal
mai.n rahuu.N sadaa sharaN, tumhaarii jay ho

गाना / Title: हे नटराज गँगाधर शम्भो भोलेनाथ जय हो -
Hey Nataraaj Gangaadhar Shambho Bholenaath Jay Ho
चित्रपट / Film: Sangeet Samrat Tansen
संगीतकार / Music Director: S N Tripathi
गीतकार / Lyricist: Tansen
गायक / Singer(s): Kamal Barot , Mahendra Kapoor

दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर



दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर
Dil Ke Jharokhe Main Tujhako Bithaakar

दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर
यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर
रखूँगा मैं दिल के पास, मत हो मेरी जाँ उदास

कल तेरे जलवे पराये भी होंगे,
लेकिन झलक मेरे ख्वाबों में होंगे
फूलों की डोली में होगी तू रुखसत,
लेकिन महक मेरी सांसों में होगी
दिल के झरोखे में ...

अब भी तेरे सुर्ख होठों के प्याले,
मेरे तसव्वुर में साक़ी बने हैं
अब भी तेरी ज़ुल्फ़ के मस्त साये,
बिरहा की धूप में साथी बने हैं
दिल के झरोखे में ...

मेरी मुहब्बत को ठुकरा दे चाहे,
मैं कोई तुझसे ना शिकवा करुंगा
आँखों में रहती हैं तस्वीर तेरी,
सारी उमर तेरी पूजा करुंगा
दिल के झरोखे में ...

Dil Ke Jharokhe Main Tujhako Bithaakar
yaado.n ko terii mai.n dulhan banaakar
rakhuu.Ngaa mai.n dil ke paas, mat ho merii jaa.N udaas

kal tere jalave paraaye bhii ho.nge,
lekin jhalak mere khvaabo.n me.n ho.nge
phUlo.n kii Dolii me.n hogii tU rukhasat,
lekin mahak merii saa.nso.n me.n hogii
dil ke jharokhe me.n ...

ab bhii tere surkh hoTho.n ke pyaale,
mere tasavvur me.n saaqii bane hai.n
ab bhii terii zulf ke mast saaye,
birahaa kii dhuup me.n saathii bane hai.n
dil ke jharokhe me.n ...

merii muhabbat ko Thukaraa de chaahe,
mai.n koI tujhase naa shikavaa karu.ngaa
aa.Nkho.n me.n rahatii hai.n tasviir terii,
saarii umar terii puujaa karu.ngaa
dil ke jharokhe me.n ...

गाना / Title: दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर - Dil Ke Jharokhe Main Tujhako Bithaakar
चित्रपट / Film: Brahmachari
संगीतकार / Music Director: शंकर - जयकिशन-(Shankar-Jaikishan)
गीतकार / Lyricist: हसरत-(Hasrat)
गायक / Singer(s): Rafi

जब दर्द नहीं था सीने में, तब ख़ाक मज़ा था जीने में



जब दर्द नहीं था सीने में, तब ख़ाक मज़ा था जीने में
Jab Dard Nahin Thaa Seene Main

न हँसना मेरे ग़म पे इंसाफ़ करना
जो मैं रो पड़ूँ तो मुझे माफ़ करना

जब दर्द नहीं था सीने में
तब ख़ाक मज़ा था जीने में
अब के शायद हम भी रोयें सावन के महीने में
जब दर्द नहीं था ...

यारो का ग़म क्या होता है
मालूम न था अन्जानों को
साहिल पे खड़े होकर अक़्सर
देखा हमने तूफ़ानों को
अब के शायद दिल भी डूबे
मौजों के सफ़ीने में
जब दर्द नहीं था ...

ऐसे तो ठेस न लगती थी
जब अपने रूठा करते थे
ऐसे तो दर्द न होता था
जब सपने टूटा करते थे
अब के शायद दिल भी टूटे
अब के शायद हम भी रोयें सावन के महीने में
जब दर्द नहीं था ...

इस क़दर प्यार तो कोई करता नहीं
मरने वालों के साथ कोई मरता नहीं
आप के सामने मैं न फिर आऊँगा
गीत ही जब न होंगे तो क्या गाऊँगा
मेरी आवाज़ प्यारी है तो दोस्तों
यार बच जाये मेरा दुआ सब करो
दुआ सब करो

Jab Dard Nahin Thaa Seene Main
tab Kaak mazaa thaa jiine me.n
ab ke shaayad ham bhii roye.n saavan ke mahiine me.n
jab dad.r nahii.n thaa ...

yaaro kaa Gam kyaa hotaa hai
maaluum na thaa anjaano.n ko
saahil pe kha.De hokar aqsar
dekhaa hamane tuufaano.n ko
ab ke shaayad dil bhii Duube
maujo.n ke safiine me.n
jab dad.r nahii.n thaa ...

aise to Thes na lagatii thii
jab apane ruuThaa karate the
aise to dard na hotaa thaa
jab sapane TuuTaa karate the
ab ke shaayad dil bhii TuuTe
ab ke shaayad ham bhii roye.n saavan ke mahiine me.n
jab dad.r nahii.n thaa ...

is qadar pyaar to koii karataa nahii.n
marane vaalo.n ke saath koii marataa nahii.n
aap ke saamane mai.n na phir aa_uu.Ngaa
giit hii jab na ho.nge to kyaa gaa_uu.Ngaa
merii aavaaz pyaarii hai to dosto.n
yaar bach jaaye meraa du_aa sab karo
duaa sab karo

गाना / Title: जब दर्द नहीं था सीने में - Jab Dard Nahin Thaa Seene Main
चित्रपट / Film: Anurodh
संगीतकार / Music Director: लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल-(Laxmikant-Pyarelal)
गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी-(Anand Bakshi)
गायक / Singer(s): किशोर कुमार-(Kishore Kumar)

दोनों ने किया था प्यार मगर, मुझे याद रहा तू भूल गई



दोनों ने किया था प्यार मगर, मुझे याद रहा तू भूल गई
Donon Ne Kiyaa Thaa Pyaar Magar

दोनों ने किया था प्यार मगर
मुझे याद रहा तू भूल गई
मैने तेरे लिये रे जग छोड़ा
तु मुझको छोड़ चली

तूने मुझसे किया था कभी वादा
मेरी ताल पे तू दौड़ी चली आएगी
कैसा बंधन है प्यार का ये बंधन
इसे छोड़ के तू कभी नहीं जाएगी
क्या यही है वफ़ा मुझे ये तो बता
मेरी महुआ, वो तेरे वादे क्या हुए
क्या यही है वफ़ा, मुझे ये तो बता, मेरी महुआ
ओ मेरी जाना, दोनो ने किया इज़हार मगर ...

आज मैं अपने दिल की सदा से
आसमान को हिला के रहूँगा
ऐ मौत की नींद सोने वाली
आज तुझको जगा के रहूँगा
तू न जागी तो आसमान को जगा के रहूँगा
तू इस जग में न आई तो इस जग को जला के रहूँगा
तु है मेरा बदन मैं बदन का ??? जला के रहूँगा
ओ मेरी आतमा ??? तुझे आतमा से मिलाके रहूँगा
तू है मेरी दुल्हन आज होगा मिलन मेरी महुआ ...

donon ne kiyaa thaa pyaar magar
mujhe yaad rahaa tuu bhuul ga_ii
maine tere liye re jag chho.Daa
tu mujhako chho.D chalii

tuune mujhase kiyaa thaa kabhii vaadaa
merii taal pe tuu dau.Dii chalii aaegii
kaisaa ba.ndhan hai pyaar kaa ye ba.ndhan
ise chho.D ke tuu kabhii nahii.n jaaegii
kyaa yahii hai vafaa mujhe ye to bataa
merii mahuaa, vo tere vaade kyaa hue
kyaa yahii hai vafaa, mujhe ye to bataa, merii mahuaa
o merii jaanaa, dono ne kiyaa izahaar magar ...

aaj mai.n apane dil kii sadaa se
aasamaan ko hilaa ke rahuu.Ngaa
ai maut kii nii.nd sone vaalii
aaj tujhako jagaa ke rahuu.Ngaa
tuu na jaagii to aasamaan ko jagaa ke rahuu.Ngaa
tuu is jag me.n na aaii to is jag ko jalaa ke rahuu.Ngaa
tu hai meraa badan mai.n badan kaa ??? jalaa ke rahuu.Ngaa
o merii aatamaa ??? tujhe aatamaa se milaake rahuu.Ngaa
tuu hai merii dulhan aaj hogaa milan merii mahuaa ...

गाना / Title: दोनों ने किया था प्यार मगर - Donon Ne Kiyaa Thaa Pyaar Magar
चित्रपट / Film: Mahua
संगीतकार / Music Director: Sonik-Omi
गीतकार / Lyricist: Qamar Jalalabadi
गायक / Singer(s): Rafi

तेरे बिन सूने, नैन हमारे



तेरे बिन सूने, नैन हमारे
( TERE BIN SOONE NAYAN HAMARE )

तेरे बिन सूने, नैन हमारे
हाय! तेरे बिन सूने
बाट तकत गये साँझ सखारे
हाय! तेरे बिन सूने

रात जो आये ढल जाये प्यासी
दिन का है दूजा नाम उदासी
निन्दिया न आये अब मेरे द्वारे
हाय! तेरे बिन सूने ...

जग में रहा मैं जगसे पराया
साया भी मेरा मेरे साथ न आया
हँसने के दिन भी रोके गुज़ारे
हाय! तेरे बिन सूने ...

ओ अनदेखे, ओ अनजाने
छुप के न गा ये प्रेम तराने
कौन है तू मोहे अब तो बता रे
हाय! तेरे बिन सूने ...

गीत : तेरे बिन सूने, नैन हमारे
फिल्म; मेरे सूरत तेरी आंखे
गायक: रफी/लता
संगीत: एस डी बर्मन
गीतकार: शैलेंद्र

दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए



दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
( Dil kyaa kare jab kisii se kisii ko pyaar ho jaae )

दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को किसी से प्यार हो जाए
ऊँची\-ऊँची दीवारों सी इस दुनिया की रस्में
न कुछ तेरे बस में जुलिए, न कुछ मेरे बस में

(जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चहरे पे निगाह रुकती है) \- २
हो, रोक नहीं सकती नज़रों को, दुनिया भर की रस्में
न कुछ तेरे बस में जुलिए, न कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे ...

आ मैं तेरी याद में सब को भुला दूँ
दुनिया को तेरी तसवीर बना दूँ
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दूँ
हो, दौड़ रहा है साथ लहू के प्यार तेरे नस\-नस में
न कुछ तेरे बस में जुलिए, न कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे ...

dil kyaa kare jab kisii se kisii ko pyaar ho jaae
jaane kahaa.N kab kisii ko kisii se pyaar ho jaae
uu.Nchii\-uu.Nchii diivaaro.n sii is duniyaa kii rasme.n
na kuchh tere bas me.n julie, na kuchh mere bas me.n

(jaise parvat pe ghaTaa jhukatii hai
jaise saagar se lahar uThatii hai
aise kisii chahare pe nigaah rukatii hai) \- 2
ho, rok nahii.n sakatii nazaro.n ko, duniyaa bhar kii rasme.n
na kuchh tere bas me.n julie, na kuchh mere bas me.n
dil kyaa kare ...

aa mai.n terii yaad me.n sab ko bhulaa duu.N
duniyaa ko terii tasaviir banaa duu.N
meraa bas chale to dil chiir ke dikhaa duu.N
ho, dau.D rahaa hai saath lahuu ke pyaar tere nas\-nas me.n
na kuchh tere bas me.n julie, na kuchh mere bas me.n
dil kyaa kare ...

गाना / Title: दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए - dil kyaa kare jab kisii se kisii ko pyaar ho jaae
चित्रपट / Film: Julie
संगीतकार / Music Director: Rajesh Roshan
गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी-(Anand Bakshi)
गायक / Singer(s): किशोर कुमार-(Kishore Kumar)

दिल तेरा दीवाना है सनम



दिल तेरा दीवाना है सनम

बिजली गिरा के आप ख़ुद बिजली से डर गए
हम सादग़ी पे आपकी लिल्लाह मर गए

दिल तेरा दीवाना है सनम
जानते हो तुम कुछ ना कहेंगे हम
मुहब्बत की क़सम \-२
दिल तेरा दीवाना ...

प्यार के अलबेले यह हमसफ़र
चल देंगे ले जाएगा दिल जिधर
राह में खो जाएँगे आज
मंज़िल कहाँ है हमें क्या ख़बर
दिल तेरा दीवाना ...

कुछ चाहत का असर कुछ मौसम का असर
तेरी आँख में जो सरूर है
सारा उसी का तो क़सूर है
सइयाँ अनजानी नगरी प्यार की
नादाँ यह दिल मेरा मजबूर है
जीवन में एक बार ख़ुद हो जाता है प्यार
दिल तेरा दीवाना ...

क्या कीजे कोई मन भा गया
दिल में हमारे वह समा गया
हँस के किसी ने देखा इक बार
दिल की मुरादें कोई पा गया
साँसों में मीठी आग होंठों पे मीठा राग जगा गया
दिल तेरा दीवाना ...

bijalii giraa ke aap Kud bijalii se Dar ga_e
ham saadaGii pe aapakii lillaah mar ga_e

dil teraa diivaanaa hai sanam
jaanate ho tum kuchh naa kahe.nge ham
muhabbat kii qasam \-2
dil teraa diivaanaa ...

pyaar ke alabele yah hamasafar
chal de.nge le jaa_egaa dil jidhar
raah me.n kho jaa_e.Nge aaj
ma.nzil kahaa.N hai hame.n kyaa Kabar
dil teraa diivaanaa ...

kuchh chaahat kaa asar kuchh mausam kaa asar
terii aa.Nkh me.n jo saruur hai
saaraa usii kaa to qasuur hai
sa_iyaa.N anajaanii nagarii pyaar kii
naadaa.N yah dil meraa majabuur hai
jiivan me.n ek baar Kud ho jaataa hai pyaar
dil teraa diivaanaa ...

kyaa kiije ko_ii man bhaa gayaa
dil me.n hamaare vah samaa gayaa
ha.Ns ke kisii ne dekhaa ik baar
dil kii muraade.n ko_ii paa gayaa
saa.Nso.n me.n miiThii aag ho.nTho.n pe miiThaa raag jagaa gayaa
dil teraa diivaanaa ...

चित्रपट / Film: Dil Tera Diwana
संगीतकार / Music Director: शंकर - जयकिशन-(Shankar-Jaikishan)
गीतकार / Lyricist: Shailendra
गायक / Singer(s): Rafi , लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)

चाँद मेरा दिल, चाँदनी हो तुम




चाँद मेरा दिल, चाँदनी हो तुम

चाँद मेरा दिल, चाँदनी हो तुम
चाँद से है दूर, चाँदनी कहाँ
लौट के आना, है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जां
वैसे तो हर क़दम, मिलेंगे लोग सनम
मिलेगा सच्चा प्यार मुश्किल से
दिल की दोस्ती, खेल नहीं कोई
दिल से दिल है मिलता यार मुश्किल से
यही तो है सनम, प्यार का ठिकाना
मैं हूँ, मैं हूँ, मैं हूँ ...
चाँद मेरा दिल ...
आ, दिल क्या, महफ़िल है तेरे
क़दमों में आ, दिल क्या, महफ़िल है तेरे
दुनिया की बहारें तेरे लिये
चाँद सितारे तेरे लिये, ओ ...
जाने अदा, हो हो हो, जाने वफ़ा
जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा, हो हो हो
जाने वफ़ा, तुझपे मैं फ़िदा
हो, आ, दिल क्या, महफ़िल है तेरे
क़दमों में आ, दिल क्या, महफ़िल है तेरे
दुनिया ...
आ, दिल क्या ...
ओ तुम क्या जानो, मुहब्बत क्या है
दिल की महफ़िल ये महफ़िल नहीं दिल है
मिल गया हमको साथी मिल गया
हमसे गर कोई जल गया
हो हो जलने दे
चल गया प्यार का जादु चल गया
हो हो चलने दे
तेरे लिये, ज़माना तेरे लिये
और तू मेरे लिये
chaand merA dil, chaa.NdanI ho tum
chaa.Nd se hai dUr, chaa.NdanI kahaa.N
lauT ke aanA, hai yahI.n tumako
jA rahe ho tum, jaao merI jaa.n
vaise to har qadam, mile.nge log sanam
milegA sachchA pyaar mushkil se
dil kI dostI, khel nahI.n koI
dil se dil hai milatA yaar mushkil se
yahI to hai sanam, pyaar kaa ThikaanA
mai.n hU.N, mai.n hU.N, mai.n hU.N ...
chaa.Nd merA dil ...
A, dil kyA, mahafil hai tere
qadamo.n me.n aa, dil kyA, mahafil hai tere
duniyA kI bahaare.n tere liye
chaa.Nd sitAre tere liye, o ...
jaane adaa, ho ho ho, jaane vafA
jaane vafaa, tujhape mai.n fidA, ho ho ho
jaane vafaa, tujhape mai.n fidA
ho, aa, dil kyA, mahafil hai tere
qadamo.n me.n aa, dil kyA, mahafil hai tere
duniyA ...
A, dil kyA ...
o tum kyaa jaano, muhabbat kyaa hai
dil kii mahafil ye mahafil nahii.n dil hai
mil gayaa hamako saathii mil gayaa
hamase gar koii jal gayaa
ho ho jalane de
chal gayaa pyaar kaa jaadu chal gayaa
ho ho chalane de
tere liye, zamaanaa tere liye
aur tuu mere liye

चित्रपट / Film: Ham Kisi Se Kam Nahin
संगीतकार / Music Director: राहुलदेव बर्मन-(R D Burman)
गीतकार / Lyricist: मजरूह सुलतान पुरी-(Majrooh)
गायक / Singer(s): Rafi , किशोर कुमार-(Kishore Kumar) , राहुलदेव बर्मन-(R D Burman) , आशा भोसले-(Asha)

Lo Aa Gayi Unki Yaad Woh Nahi Aaye



Lo Aa Gayi Unki Yaad Woh Nahi Aaye :

लो आ गयी उनकी याद, वो नहीं आये 

दिल में गये हैं, ग़म के सिंगार कर के 
आँखें भी थक गयी हैं, अब इंतज़ार कर के 
इक आस रह गयी है, वो भी न टूट जाये 
लो आ गयी उनकी याद ... 

रूठी हैं आज हम से, तनहाइयाँ हमारी 
वो भी न पाये शायद, परछाइयाँ हमारी 
बढ़ते ही जा रही हैं, मायूसियों के साये 
लो आ गयी उनकी याद ... 

लौ थरथरा रही है, अब शम्म\-ए\-मुहब्बत की 
उजड़ी हुई मुहब्बत, महमाँ है दो घड़ी की 
मर कर ही अब मिलेंगे, जी कर तो मिल न पाये 
लो आ गयी उनकी याद ...


गाना / Title: लो आ गयी उनकी याद, वो नहीं आये
                   Lo Aa Gayi Unki Yaad Woh Nahi Aaye
चित्रपट / Film: Do Badan
संगीतकार / Music Director: Ravi
गीतकार / Lyricist: Shakeel
गायक / Singer(s): लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)

Ye Dil Tum Bin Kahin Lagta Nahin



ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं, हम क्या करें :
(Ye Dil Tum Bin Kahin Lagta Nahin)


लता: 
ये दिल तुम बिन, कहीं लगता नहीं, हम क्या करें 
ये दिल तुम बिन, कहीं लगता नहीं, हम क्या करें 
तसव्वुर में कोई बसता नहीं, हम क्या करें 
तुम्ही कह दो, अब ऐ जानेवफ़ा, हम क्या करें 

रफ़ी: 
लुटे दिल में दिया जलता नहीं, हम क्या करें 
तुम्ही कह दो, अब ऐ जाने\-अदा, हम क्या करें 

लता: ये दिल तुम बिन, कहीं लगता नहीं, हम क्या करें 

किसी के दिल में बस के दिल को, तड़पाना नहीं अच्छा \- २ 
निगाहों को छलकते देख के छुप जाना नहीं अच्छा, 
उम्मीदों के खिले गुलशन को, झुलसाना नहीं अच्छा 
हमें तुम बिन, कोई जंचता नहीं, हम क्या करें, 
तुम्ही कह दो, अब ऐ जानेवफ़ा, हम क्या करें 

रफ़ी: लुटे दिल में दिया जलता नहीं, हम क्या करें 

मुहब्बत कर तो लें लेकिन, मुहब्बत रास आये भी \- २ 
दिलों को बोझ लगते हैं, कभी ज़ुल्फ़ों के साये भी 
हज़ारों ग़म हैं इस दुनिया में, अपने भी पराये भी 
मुहब्बत ही का ग़म तन्हा नहीं, हम क्या करें 
तुम्ही कह दो, अब ऐ जाने\-अदा, हम क्या करें 

 लता: 
ये दिल तुम बिन, कहीं लगता नहीं, हम क्या करें 
 बुझा दो आग दिल की, या इसे खुल कर हवा दे दो \- २ 

रफ़ी: जो इसका मोल दे पाये, उसे अपनी वफ़ा दे दो 

लता: 
तुम्हारे दिल में क्या है बस, हमें इतना पता दे दो, 
के अब तन्हा सफ़र कटता नहीं, हम क्या करें 

रफ़ी: लुटे दिल में दिया जलता नहीं, हम क्या करें 
लता: ये दिल तुम बिन, कहीं लगता नहीं, हम क्या करें


गाना / Title: ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं, हम क्या करें -  Ye Dil Tum Bin Kahin Lagta Nahin
चित्रपट / Film: Izzat - इज़्ज़त (1968)
संगीतकार / Music Director: लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल- (Laxmikant-Pyarelal)
गीतकार / Lyricist: साहिर- (Sahir)
गायक / Singer(s): लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar) , रफ़ी - Rafi

Jaane Kyu Log Mohabbat Kiya Karte Hain



जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं :
(Jaane Kyu Log Mohabbat Kiya Karte Hain)

इस ज़माने में इस मोहब्बत ने
कितने दिल तोड़े कितने घर फूँके
जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं

जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं
दिल के बदले दर्द-ए-दिल लिया करते हैं
जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं

तन्हाई मिलती है, महफ़िल नहीं मिलती
राहे मुहब्बत में कभी मंज़िल नहीं मिलती
दिल टूट जाता है, नाकाम होता है
उलफत में लोगों का यही अंजाम होता है
कोई क्या जाने, क्यों ये परवाने,
क्यों मचलते हैं, गम में जलते हैं
आहें भर भर के दीवाने जिया करते हैं
आहें भर भर के दीवाने जिया करते हैं
जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं

सावन में आँखों को, कितना रूलाती है
फुरक़त में जब दिल को किसी की याद आती है
ये ज़िंदगी यूँ ही बर्बाद होती है
हर वक़्त होंठों पे कोई फरियाद होती है
ना दवाओं का नाम चलता है
ना दुआओं से काम चलता है
ज़हर ये फिर भी सभी क्यों पिया करतें हैं
ज़हर ये फिर भी सभी क्यों पिया करतें हैं
जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं

महबूब से हर गम मंसूब होता है
दिन रात उलफत में तमाशा खूब होता है
रातों से भी लंबे ये प्यार के किससे
आशिक़ सुनाते हैं जफ़ा-ए-यार के क़िस्से
बेमुरव्वत है, बेवफा है वो,
उस सीतमगार का अपने दिलबर का,
नाम ले ले के दुहाई दिया करते हैं
नाम ले ले के दुहाई दिया करते हैं
जाने क्यों लोग मुहब्बत किया करते हैं


फिल्म - महबूब की मेहन्दी (Mehboob Ki Mehndi)
संगीत - लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Laxmikant, Pyarelal
गायक - लता मंगेशकर Lata Mangeshkar
Lyricist : Anand Bakshi
Actors/Actresses : Pradeep Kumar, Rajesh Khanna, Leena Chandavarkar
Year : 1971

Shisha Ho Ya Dil Ho : Lata Mangeshkar



Sheesha Ho Ya Dil Ho - शीशा हो या दिल हो :

शीशा हो या दिल हो..
आखिर, टूट जाता है....
लब तक आते आते हाथो से
सागर, छूट जाता है...
शीशा हो या दिल हो
आखिर टूट जाता है

काफी बस अरमान नही
कुछ मिलना आसान नही
दुनिया की मजबूरी है
फिर तकदीर ज़रूरी है
ये जो दुश्मन है ऐसे
दोनो राज़ी हो कैसे
एक को मनाओ तो दूजा, रूठ जाता है...
शीशा हो या दिल हो
आखिर टूट जाता है

बैठे थे किनारे पे,
मौजो के इशारे पे..
हम खेले तूफानो से
इस दिल के अरमानो से
हमको यह मालूम ना था
कोई साथ नही देता..
माझी छोड़ जाता है
साहिल, छूट जाता है...
शीशा हो या दिल हो..
आखिर, टूट जाता है....
शीशा हो या दिल हो

दुनिया एक तमाशा है
आशा और निराशा है
थोड़े फूल है काटे है
जो तकदीर ने बाटे है
अपना अपना हिस्सा है
अपना अपना किस्सा है
कोई लुट जाता है
कोई, लूट जाता है...
शीशा हो या दिल हो
आखिर, टूट जाता है....
लैब तक आते आते हाथो से
सागर, छूट जाता है...
शीशा हो या दिल हो

Film : Aasha आशा ( १९८० - 1980 )
Song : Sheesha Ho Ya Dil Ho
Singer : Lata Mangeshkar
गीतकार : आनंद बक्षी
संगीतकार : लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल

Chalo Ek bar phir se



Chalo Ek bar phir se - चलो इक बार फिर से

चलो इक बार फिर से, अजनबी बन जाएं हम दोनो
चलो इक बार फिर से ...

न मैं तुमसे कोई उम्मीद रखूँ दिलनवाज़ी की
न तुम मेरी तरफ़ देखो गलत अंदाज़ नज़रों से
न मेरे दिल की धड़कन लड़खड़ाये मेरी बातों से
न ज़ाहिर हो तुम्हारी कश्म-कश का राज़ नज़रों से
चलो इक बार फिर से ...

तुम्हें भी कोई उलझन रोकती है पेशकदमी से
मुझे भी लोग कहते हैं कि ये जलवे पराए हैं
मेरे हमराह भी रुसवाइयां हैं मेरे माझी की - २
तुम्हारे साथ भी गुज़री हुई रातों के साये हैं
चलो इक बार फिर से ...

तार्रुफ़ रोग हो जाये तो उसको भूलना बेहतर
ताल्लुक बोझ बन जाये तो उसको तोड़ना अच्छा
वो अफ़साना जिसे अंजाम तक लाना ना हो मुमकिन - २
उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा
चलो इक बार फिर से ...


फिल्म: गुमराह [ 1963],
गायक : महेंद्र कपूर
गीतकार: साहिर लुधयानवी,
संगीत कार : रवि

karun kya aas niraas bhai - (kl saigal, dushman 1939)




करूँ क्या आस निरास भई - karun kya aas niraas bhai

करूँ क्या आस निरास भई - ४
दिया बुझे फिर से जल जाये
रात अंधेरी जाये दिन आये
मिटती आस है ज्योत अंखियन की - २
समझ गई तो गई
करूँ क्य ...

जब ना किसीने राह सुझाई
दिलसे एक आवाज़ ये आई
हिम्मत बांध सम्भल बढ़ आगे, रोक नहीं है कोई,
करूँ क्या आस निरास ...

करना होगा खून को पानी
देनी होगी हर क़ुरबानी
हिम्मत है तो इतना समझ ले, आस बंधेगी नई,
करूं क्य आस निरास ..


फ़िल्म - दुश्मन (१९३९) Dushman
गायक - के एल सहगल Kundan Lal Saigal
संगीतकार - पंकज मलिक Pankaj Malik
गीतकार - आरजू लखनवी Aarzu Lucknavi

Rang aur noor ki baaat - Rafi-sahir ludhianvi- gazal with a trib...



रंग और नूर की बारात - Rang Aur Noor Ki Baaraat (Md.Rafi)


रंग और नूर की बारात किसे पेश करूँ
ये मुरादों की हंसीं रात किसे पेश करूँ

मैने जज़बात निभाए हैं उसूलों की जगह
अपने अरमान पिरो लाया हूँ फूलों की जगह

तेरे सेहरे की, ये सौगात किसे पेश करूँ
ये मुरादों की...

ये मेरे शेर, मेरे आखिरी नज़राने हैं
मैं उन अपनों में हूँ जो आज से बेगाने हैं
बे-त-आलुक्ख सी, मुलाकात किसे पेश करूँ
ये मुरादों की...

सुर्ख जोड़े की तबोताब मुबारक हो तुझे
तेरी आँखों का नया ख़्वाब मुबारक हो तुझे
मैं ये ख़्वाहिश, ये ख़यालात किसे पेश करूँ
ये मुरादों की...

कौन कहता है के चाहत पे सभी का हक़ है
तू जिसे चाहे, तेरा प्यार उसी का हक़ है

मुझसे कह दे, मैं तेरा हाथ किसे पेश करूँ
ये मुरादों की...

Movie/Album: ग़ज़ल (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो.रफ़ी

Zindagi mein toh sabhi pyar - live (Mehdi Hassan)

Zindagi mein toh sabhi pyar - live (Mehdi Hassan)


ZINDAGI MEIN TO SABHI (Azmat-1973)

ज़िन्दगी में तो सभी प्यार - Zindagi Mein To Sabhi Pyar (Mehdi Hassan)


ज़िन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं
मैं तो मर कर भी मेरी जान तुझे चाहूँगा

तू मिला है तो एहसास हुआ है मुझको
ये मेरी उम्र मोहब्बत के लिए थोड़ी है
इक ज़रा सा गम-ए-दौरा का भी हक है जिसपर
मैंने वो सांस भी तेरे लिए रख छोड़ी है
तुझपे हो जाऊंगा कुर्बान तुझे चाहूँगा
मैं तो मर...

अपने जज़्बात में नगमात रचाने के लिए
मैंने धड़कन की तरह दिल में बसाया है तुझे
मैं तसव्वुर भी जुदाई का भला कैसे करूं
मैंने किम्सत की लकीरों से चुराया है तुझे
प्यार का बन के निगेहबान तुझे चाहूँगा
मैं तो मर...

तेरी हर चाप से जलते हैं ख़यालों में चिराग़
जब भी तू आये जगाता हुआ जादू आये
तुझको छू लूँ तो फ़िर ए जान-ए-तमन्ना मुझको
देर तक अपने बदन से तेरी ख़ुशबू आये
तू बहारों का है उनवान तुझे चाहूँगा
मैं तो मर...

Movie/Album: अज़्मत (1973)
Music By: नाशाद
Lyrics By: क़तील शिफ़ाई
Performed By: मेहदी हसन

Na Jaane Kyon Hota Hai Yeh Zindagi Ke Saath



Na Jaane Kyon Hota Hai Yeh Zindagi Ke Saath..

न जाने क्यूँ, होता है ये ज़िंदगी के साथ,
अचानक ये मन,
किसी के जाने के बाद, करे फिर उसकी याद,
छोटी छोटी सी बात, न जाने क्यूँ,

वो अंजान पल,
ढल गये कल, आज वो,
रंग बदल बदल, मन को मचल मचल,
रहें, न चल न जाने क्यूँ, वो अंजान पल,
तेरे बिना मेरे नैनों मे,
टूटे रे हाय रे सपनों के महल,
न जाने क्यूँ, होता है ये ज़िंदगी के साथ ...

वही है डगर,
वही है सफ़र, है नहीं,
साथ मेरे मगर, अब मेरा हमसफ़र,
ढूँढे नज़र न जाने क्यूँ, वही है डगर,
कहाँ गईं शामें मदभरी,
वो मेरे, मेरे वो दिन गये किधर,
न जाने क्यूँ, होता है ये ज़िंदगी के साथ ...


गाना / Title: न जाने क्यों, होता है ये ज़िंदगी के साथ - Na Jaane Kyon Hota Hai Yeh Zindagi Ke Saath
चित्रपट / Film: Chhoti Si Baat
संगीतकार / Music Director: Salil Choudhary
गीतकार / Lyricist: Yogesh
गायक / Singer(s): लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)

Tum Bin Saajan, Barse Nayan - Gaban [1966]




Tum Bin Saajan, Barse Nayan - Gaban [1966]
तुम बिन सजन बरसे नयन ..


ल : तुम बिन सजन बरसे नयन जब-जब बादल बरसे
र : मजबूर हम मजबूर तुम दिल मिलने को तरसे

ल : नागिन सी ये रात अँधेरी बैठी है दिल को घेर के
रूठे जो तुम सब चल दिए मुख फेर के
तुम बिन सजन ...

र : ये दिल तेरे प्यार की ख़ातिर जग से बेगाना हो गया
एक ख़्वाब था सब लुट गया सब खो गया
ल : तुम बिन सजन ...

ल : प्यासे-प्यासे नैन हमारे रो-रो के हारे सजना
आठों पहर बरसे गगन इस अँगना
तुम बिन सजन ...


गीत : शैलेन्द्र 
संगीत : शंकर जयकिशन 
स्वर : मोहम्मद रफ़ी , लता मंगेशकर (Rafi & Lata)
फ़िल्म : गबन Gaban [1966]

Mere Naina Saawan Bhadoo -Kishore Kumar



मेरे नैना सावन भादों

(Kishore version):
मेरे नैना सावन भादों
फिर भी मेरा मन प्यासा - (२)
ऐ दिल दीवाने, खेल है क्या जाने
दर्द भरा ये, गीत कहाँ से
इन होंठों पे आए, दूर कहीं ले जाए
भूल गया क्या, भूल के भी है
मुझको याद ज़रा सा, फिर भी ...
बात पुरानी है, एक कहानी है
अब सोचूँ तुम्हें, याद नहीं है
अब सोचूँ नहीं भूले, वो सावन के झूले
ऋतु आये ऋतु जाये देके
झूठा एक दिलासा, फिर भी...
बरसों बीत गए, हमको मिले बिछड़े
बिजुरी बनकर, गगन पे चमके
बीते समय की रेखा, मैं ने तुम को देखा
मन संग आँख-मिचौली खेले
आशा और निराशा, फिर भी...

(Lata version):
मेरे नैना सावन भादों
फिर भी मेरा मन प्यासा - (२)
बात पुरानी है...
ऐ दिल दीवाने ...
बरसों बीत गए, हमको मिले बिछड़े
बिजुरी बनकर, गगन पे चमके
बीते समय की रेखा, मैंने तुमको देखा
तड़प तड़प के इस बिरहन को
आया चैन ज़रासा, फिर भी ...
घुंघरू की छमछम, बन गई दिल का ग़म
डूब गया दिल, यादों में फिर
उभरी बेरंग लकीरें, देखो ये तसवीरें
सूने महल में नाच रही है
अब तक एक रक्कासा, फिर भी...

  • Movie: Mehbooba
  • Singer(s): Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
  • Music Director: R D Burman
  • Lyricist: Anand Bakshi
  • Actors/Actresses: Rajesh Khanna, Hema Malini
  • Year/Decade: 1976, 1970s

Aao Huzoor Tumko - (Kismat)



आओ हुज़ूर तुमको, सितारों में ले चलूँ


[maniacal laughter] hic!
हमसे रौशन हैं चाँद और तारे
हम को दामन समझिये न ग़ैरत का
उठ गये हम गर ज़माने से
नाम मिट जायेगा मुहब्बत का
दिल है नाज़ुक कली से फूलों से
यह न टूटे ख़याल रखियेगा
और अगर आप से यह टूट गया
जान-ए-जां इतना ही समझीयेगा
[ंअले वोइचे:] क्या?
फिर कोई बाँवरी मुहब्बत की
अप्नी ज़ुल्फ़ें नहीं सँवारेगी
आरती फिर किसी कन्हैया की
कोई राधा नहीं उतारेगी, hic!
आओ हुज़ूर तुमको ...
आओ हुज़ूर तुमको, सितारों में ले चलूँ ... hic!
दिल झूम जाए ऐसी, बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर आओ ...
(हमराज़ हमख़याल तो हो, हमनज़र बनो
तय होगा ज़िंदगी का सफ़र, हमसफ़र बनो) - २
आ हा हा, ओ ओ, हो हो हो,
आ हा आ हा हा, ओ हो हो ... hic!
चाहत के उजले-उजले नज़ारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी, बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर आओ ...
लिख दो किताब-ए-दिल पे कोई, ऐसी दास्तां
जिसकी मिसाल दे न सके, सातों आसमां
आ हा हा, ओ ओ, हो हो हो,
आ हा आ हा हा, ओ हो हो ... hic!
बाहों में बाहें डाले, हज़ारों में ले चलूँ
दिल झूम जाये ऐसी, बहारों में ले चलूँ
आओ हुज़ूर आओ ...

  • Movie: Kismat (1968)
  • Singer(s): Asha Bhosle
  • Director: Manmohan Desai,
  • Music Director: O P Nayyar
  • Lyricist: Noor Dewasi
  • Actors/Actresses: Babita, Biswajeet, Kamal Mehra, Murad, Helen
  • Year/Decade: 1968, 1960s

Kasme Vaade Pyaar Wafa - Upkar [1967]


कसमे, वादे, प्यार, वफ़ा, सब बातें हैं, बातों का क्या


कसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्या
कोई किसी का नहीं ये झूठे, नाते हैं नातों का क्या
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्या

होगा मसीहा ...
होगा मसीहा सामने तेरे
फिर भी न तू बच पायेगा
तेरा अपनाऽऽऽ आऽऽऽ
तेर अपना खून ही आखिर
तुझको आग लगायेगा

आसमान में ...
आसमान मे उड़ने वाले मिट्टी में मिल जायेगा
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्या

सुख में तेरे ...
सुख में तेरे साथ चलेंगे
दुख में सब मुख मोड़ेंगे
दुनिया वाले ...
दुनिया वाले तेरे बनकर
तेरा ही दिल तोड़ेंगे

देते हैं ...
देते हैं भगवान को धोखा, इनसां को क्या छोड़ेंगे
कसमे वादे प्यार वफ़ा सब, बातें हैं बातों का क्या


* फ़िल्म - उपकार (१९६७) Upkar [1967]
* गायक/गायिका - मन्ना डे
* संगीतकार - कल्याणजी-आनंदजी
* गीतकार - इन्दीवर

Duniya jab jalti hai hai re bada maza aata hai- DOST



Duniya jab jalti hai hai re bada maza aata hai

( दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है ) -२
आहा दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है
किसी की नज़र बुरी बनकर छुरी
जब दिल पे चलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है
दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है

ज़िंदगी क्या है एक तमन्ना ही तो है
तमन्ना की सुनो साहिब यही तारीफ़ होती है
ये रह जाये जो दिल में तो बड़ी तक़लीफ़ होती है
तो ज़िंदगी क्या है एक तमन्ना ही तो है
और ये तमन्ना जब तड़प तड़प कर
सीने से निकलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है
दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है

ज़िंदगी क्या है एक हसीना ही तो है
हसीना सिर्फ़ औरत को नहीं कहते ज़माने में
यहीं एक नाम क्यूँ आख़िर लिखा है हर फ़साने में
तो ज़िंदगी क्या है एक हसीना ही तो है
और ये हसीना जब प्यार की सेज पर
करवटें बदलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है
दुनिया जब जलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है

किसी की नज़र बुरी बनकर छुरी
जब दिल पे चलती है
हाय रे बड़ा मज़ा आता है
दुनिया जब जलती है
बड़ा मज़ा बड़ा मज़ा आता है

Movie: Dost
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: Laxmikant, Pyarelal
Lyricist: Anand Bakshi
Actors/Actresses: Dharmendra, Shatrughan Sinha, Hema Malini
Year/Decade: 1974, 1970s

मेरे साजन हैं उस पार, मैं मन मार, हूँ इस पार



 

मेरे साजन हैं उस पार, मैं मन मार, हूँ इस पार
Mere Saajan Hain Us Paar


ओ रे माझी ओ रे माझी ओ ओ मेरे माझी
मेरे साजन हैं उस पार, मैं मन मार, हूँ इस पार
ओ मेरे माझी, अबकी बार, ले चल पार, ले चल पार
मेरे साजन हैं उस पार...

हो मन की किताब से तू, मेरा नाम ही मिटा देना
गुन तो न था कोई भी, अवगुन मेरे भुला देना
मुझको तेरी बिदा का...
मुझको तेरी बिदा का मर के भी रहता इंतज़ार
मेरे साजन...

मत खेल जल जाएगी, कहती है आग मेरे मन की
मत खेल...
मत खेल जल जाएगी, कहती है आग मेरे मन की
मैं बंदिनी पिया की चिर संगिनी हूँ साजन की
मेरा खींचती है आँचल...
मेरा खींचती है आँचल मन मीत तेरी हर पुकार
मेरे साजन हैं उस पार

ओ रे माझी ओ रे माझी ओ ओ मेरे माझी
मेरे साजन हैं उस पार...


फिल्म : बंदिनी Bandini (1963),
गीतकार: शैलेन्द्र,
गायक/संगीतकार: एस डी बर्मन

मैं तो दीवाना, दीवाना, दीवाना




मैं तो दीवाना - Main To Deewana (Mukesh)

मुबारक हो सबको समां ये सुहाना
मैं खुश हूँ मेरे आँसुओं पे न जाना
मैं तो दीवाना, दीवाना, दीवाना

हज़ारों तरह के ये होते हैं आँसू
अगर दिल में ग़म हो तो रोते हैं आँसू
खुशी में भी आँखें भिगोते हैं आँसू
इन्हें जान सकता नहीं ये ज़माना
मैं खुश हूँ...

ये शहनाइयाँ दे रही हैं दुहाई
कोई चीज़ अपनी हुई है पराई
किसी से मिलन है, किसी से जुदाई
नए रिश्तों ने तोड़ा नाता पुराना
मैं खुश हूँ...

ये बोले समय की नदी का बहाव
ये बाबुल की गलियाँ, ये माझी की नाव
चली हो तो गोरी, सुनो भूल जाओ
ना फिर याद करना, ना फिर याद आना
मैं खुश हूँ...


Movie/Album: मिलन (1967)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मुकेश

सावन का महीना पवन करे सोर




सावन का महीना पवन करे सोर - Saawan Ka Mahina Pawan Kare Shor

सावन का महीना, पवन करे सोर
सावन का महीना, पवन करे शोर
पवन करे सोर

पवन करे शोर
अरे बाबा शोर नहीं, सोर, सोर, सोर
पवन करे सोर, हाँ!
जियारा रे झूमे ऐसे, जैसे बनमा नाचे मोर

राम गजब ढाए ये पुरवैया
नैया संभालो कित खोये हो खिवैया
होय पुरवैया के आगे चले ना कोई जोर
जियारा रे झूमे...

मौजवा करे क्या जाने हमको इसारा
जाना कहाँ है पूछे नदिया की धारा
मरजी है तुम्हारी ले जाओ जिस ओर
जियारा रे झूमे...

जिनके बलम बैरी गए हैं बिदेसवा
आये हैं लेके उनके प्यार का संदेसवा
कारी मतवारी घटाएं घनघोर
जियारा रे झूमे...

Movie/Album: मिलन (1967)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मुकेश, लता मंगेशकर

चलो इक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों



चलो इक बार फिर से - Chalo Ik Baar Phir Se (Mahendra Kapoor)


चलो इक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों
न मैं तुमसे कोई उम्मीद रखूँ दिलनवाज़ी की
न तुम मेरी तरफ़ देखो गलत अंदाज़ नज़रों से
न मेरे दिल की धड़कन लड़खड़ाये मेरी बातों में
न ज़ाहिर हो तुम्हारी कश्मकश का राज़ नज़रों से
चलो इक बार...

तुम्हें भी कोई उलझन रोकती है पेशकदमी से
मुझे भी लोग कहते हैं कि ये जलवे पराए हैं
मेरे हमराह भी रुसवाइयां हैं मेरे माज़ी की
तुम्हारे साथ भी गुज़री हुई रातों के साये हैं
चलो इक बार...

तार्रुफ़ रोग हो जाये तो उसको भूलना बेहतर
ताल्लुक बोझ बन जाये तो उसको तोड़ना अच्छा
वो अफ़साना जिसे अंजाम तक लाना ना हो मुमकिन
उसे इक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा
चलो इक बार...

Movie/Album: गुमराह (1963)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: महेंद्र कपूर

अभी ना जाओ छोड़कर, के दिल अभी भरा नहीं



अभी ना जाओ छोड़कर - Abhi Na Jaao Chhodkar (Md.Rafi, Asha Bhosle)

अभी ना जाओ छोड़कर, के दिल अभी भरा नहीं
अभी-अभी तो आई हो, अभी-अभी तो
अभी-अभी तो आई हो, बहार बन के छाई हो
हवा ज़रा महक तो ले, नज़र ज़रा बहक तो ले
ये शाम ढल तो ले ज़रा, ये दिल सम्भल तो ले ज़रा
मैं थोड़ी देर जी तो लूँ, नशे के घूँट पी तो लूँ
अभी तो कुछ कहा नहीं, अभी तो कुछ सुना नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर...

सितारे झिलमिला उठे, चराग़ जगमगा उठे
बस अब न मुझको टोकना, न बढ़ के राह रोकना
अगर मैं रुक गई अभी, तो जा न पाऊँगी कभी
यही कहोगे तुम सदा, के दिल अभी नहीं भरा
जो खत्म हो किसी जगह, ये ऐसा सिलसिला नहीं
अभी नहीं, अभी नहीं, नहीं नहीं नहीं नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर...

अधूरी आस छोड़ के, अधूरी प्यास छोड़ के
जो रोज़ यूँ ही जाओगी, तो किस तरह निभाओगी
कि ज़िंदगी की राह में, जवाँ दिलों की चाह में
कई मक़ाम आएंगे, जो हमको आज़माएंगे
बुरा न मानो बात का, ये प्यार है गिला नहीं
हाँ, यही कहोगे तुम सदा, के दिल अभी भरा नहीं
हाँ, दिल अभी भरा नहीं, नहीं नहीं नहीं नहीं

Movie/Album: हम दोनों (1961)
Music By: जयदेव
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोसले

तेरी राहों में खड़े हैं दिल थाम के



Terii Raahon Main khade Hain Dil Thaam Ke

तेरी राहों में खड़े हैं दिल थाम के
हाय हम हैं दीवाने तेरे नाम के
मेरी अँखियों के नूर मेरे दिल के सुरूर
चाहे रहो दूर-दूर तुम्हें पाना है ज़ुरूर
तेरी राहों में ...
बादल बरसे दुनिया जाने
अँखियाँ बरसें कोई न जाने
दिल की लगी को दिल ही जाने
तेरी राहों में ...
किस छलिया पे ये दिल आया
पत्थर से शीशा टकराया
न वो अपना न वो पराया
तेरी राहों में ...
  • Movie: Chhalia
  • Singer(s): Lata Mangeshkar
  • Music Director: Kalyanji, Anandji
  • Lyricist: Qamar Jalalabadi
  • Actors/Actresses: Rahman, Nutan, Raj Kapoor, Shobhna Samarth
  • Year/Decade: 1960, 1960s

जिन्हें हम भूलना चाहें, वो अक्सर याद आते हैं



जिन्हें हम भूलना चाहें वो अक्सर याद आते हैं

जिन्हें हम भूलना चाहें वो अक्सर याद आते हैं,
( बुरा हो इस मोहब्बत का ) \-२
वो क्यूँ कर याद आते हैं
जिन्हें हम भूलना...

भुलायें किस तरह उनको कभी पी थी उन आँखों से, \-२
( छलक जाते हैं जब आँसू ) \-२
वो साग़र याद आते हैं,
जिन्हें हम भूलना...

किसी के सुर्ख़ लब थे या दिए की लौ मचलती थी, \-२
( जहां की थी कभी पूजा ) \-२
वो मंज़र याद आते हैं,
जिन्हें हम भूलना...

रहे ऐ शम्मा तू रोशन दुआ देता है परवाना, \-२
( जिनकी क़िस्मत में जलना है ) \-२
वो जल कर याद आते हैं,
जिन्हें हम भूलना ...


गाना / Title: जिन्हें हम भूलना चाहें वो अक्सर याद आते हैं - jinhe.n ham bhuulanaa chaahen, vo aksar yaad aate hain
चित्रपट / Film : Aabroo
संगीतकार / Music Director : Sonik Omi
गीतकार / Lyricist : G S Rawal
गायक / Singer(s) : मुकेश-(Mukesh)