TERE PAAS AA KE MERA WAQT GUZAR JATA HAI - Rafi & Asha - NEELA AAKASH



तेरे पास आके मेरा वक्त जुजर जाता है


तेरे पास आ के मेरा वक़्त गुज़र जाता है
दो घड़ी के लिए ग़म जाने किधर जाता है
जब कभी दूर से तू मुझको नज़र आता है
प्यार हँस कर मेरी आँखों में सँवर जाता है
तेरे पास आ के ...

तू वही है जिसे इस दिल ने सदाएँ दी हैं -२
तू वही है जिसे नज़रों ने दुआएँ दी हैं
तू वही है कि जो दिल ले के मुक़र जाता है
दो घड़ी के लिए ...
तेरे पास आ के ...

जाम इतने तेरी मस्ती भरी आँखों से पिए -२
बेखुदी में तुझे सजदे मेरी नज़रों ने किए
तेरे जलवों में ख़ुदा मुझको नज़र आता है
प्यार हँस कर ...
तेरे पास आ के ...

तेरी याद आते ही घबरा के चली आती हूँ -२
मैं हर इक क़ैद को ठुकरा के चली आती हूँ
मैं नहीं आती मुझे प्यार इधर लाता है
दो घड़ी के लिए ...
तेरे पास आ के ...


FILM: NEELA AAKASH (1965)
STARRING: Dharmendra, Mala Sinha, Shashikala, Mehmood Sulochana Latkar Raj Mehra Mumtaz Begum Madan Puri Manorama Jeevan Kala Madhavi
MUSIC: Madan Mohan
LYRICS: Mehdi Raja, Ali Khan
DIRECTOR: Rajendra Bhatia

Man Tarpat Hari Darsan ko Aaj



मन तडपत हरी दर्शन को आज


हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ......... 
मन तडपत हरी दर्शन को आज - (२)

मोरे तुम बिन बिगड़े सगरे काज 
हो बिनती करत हु रखियो लाज 
मन तडपत हरी दर्शन को आज 

तुमरे द्वार का मै हु जोगी आ आ आ आ......... 
तुमरे द्वार का मै हु जोगी, 
हमारी और नजर कब होगी 
सुनो मोरे व्याकुल मन का बज 
मन तडपत हरी दर्शन को आज - (२) 

बिन गुरु ज्ञान कहा से पाऊ आ आ आ आ......... 
बिन गुरु ज्ञान कहा से पाऊ, 
दीजो दान हरी गुण गाऊ 
सब गुनी जन पे तुमरा राज 
मन तडपत हरी दर्शन को आज - (२) 

मुरली-मनोहर आस ना तोड़ो 
दुःख भंजन मोरा साथ ना छोडो 
मन तडपत हरी दर्शन को आज


गाना: मन तडपत हरी दर्शन को आज
फिल्म: बैजू बावरा
गायक: मोहम्मद रफ़ी
गीत: शकील बदायुनी
संगीत: नौशाद

देखा है जिंदगी को कुछ इतना करीब से (Dekha Hai Zindagi Ko Kuchh Itna Kareeb Se - Kishore Kumar)




देखा है जिंदगी को कुछ इतना करीब से (Dekha Hai Zindagi Ko)


देखा हैं जिन्दगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से,

कहने को दिल की बात जिन्हें ढूँढते थे हम,
महफ़िल में आ गए हैं वो अपने नसीब से,

नीलाम हो रहा था, किसी नाजनी का प्यार,
कीमत नहीं चुकाई गयी एक गरीब से,

तेरी वफ़ा की लाश पे, ला मैं ही डाल दूँ,
रेशम का ये कफ़न जो मिला हैं रकीब से..

गीतकार : साहिर लुधियानवी,
गायक : किशोर कुमार,
संगीतकार : रवी,
चित्रपट : एक महल हो सपनोंका - 1975
Lyricist : Saahir Ludhiyanvi,
Singer : Kishore Kumar,
Music Director : Ravi,
Movie : Ek Mahal Ho Sapnoka - 1975
.

Tum Apna Ranjo Gum-Apni Pareshani - Jagjit Kaur- Shagoon 1964



तुम अपना रंजोग़म अपनी परेशानी मुझे दे दो

तुम अपना रंजोग़म अपनी परेशानी मुझे दे दो,
तुम्‍हें ग़म की क़सम इस दिल की वीरानी मुझे दे दो.

ये माना मैं किसी क़ाबिल नहीं हूं इन निगाहों में,
बुरा क्‍या है अगर ये दुख ये हैरानी मुझे दे दो.

मैं देखूं तो सही दुनिया तुम्‍हें कैसे सताती है
कोई दिन के लिए अपनी निगेहबानी मुझे दे दो.

वो दिल जो मैंने मांगा था मगर ग़ैरों ने पाया था
बड़ी शय है अगर उसकी पशेमानी मुझे दे दो.


जगजीत कौर ,संगीतकार खय्याम साहब की धरम पत्नी हैं.और इस गीत को वहीदा जी ख़ुद पर फिल्माना चाहती थी मगर फ़िल्म की कहानी के अनुसार इसे निवेदिता को दिया गया.एक बेहद खूबसूरत ग़ज़ल साहिर जी की लिखी हुई .कहा जाता है यह gazal उन्होंनेअपनी कॉलेज की माशूका [ईश्वर] के लिए लिखी थी .

फिल्‍म -शगुन (1964)
गीत -साहिर लुधियानवी
संगीतकार -ख़ैयाम
मूल गायिका -जगजीत कौर
Actor : Kamaljeet, Nivedita, Vahida Rahman.

Aaj Tumse Door Hokar Aise Roya Mera Pyar



Aaj Tumse Door Hokar Aise Roya Mera Pyar

आज तुमसे दूर हो कर, ऐसे रोया मेरा प्यार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार बार

कुछ तुम्हारे बंदिशें हैं, कुछ हैं मेरे दायरे
जब मुक़द्दर ही बने दुश्मन तो कोई क्या करे
हाय कोई क्या करे,
इस मुकद्दर पर किसीका, क्या है आखिर इख्तियार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार बार...

हर तमन्ना से जुदा मैं, हर खुशी से दूर हूँ
जी रहा हूँ, क्योंकि जीने के लिये मजबूर हूँ
हाय मैं मजबूर हूँ
मुझको मरने भी न देगा, ये तुम्हारा इन्तज़ार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार बार...

aaj tumase duur ho kar, aise royaa meraa pyaar
chaa.Nd royaa saath mere, raat royI baar baar

kuchh tumhaare ba.ndishe.n hai.n, kuchh hai.n mere daayare
jab muqaddar hii bane dushman to koI kyaa kare
hAy koI kyaa kare,
is mukaddar par kisIkaa, kyaa hai aakhir ikhtiyaar
chaa.Nd royaa saath mere, raat royI baar baar...

har tamannaa se judaa mai.n, har khushii se duur huu.N
jI rahaa huu.N, kyo.nki jiine ke liye majabuur huu.N
hAy mai.n majabuur huu.N
mujhako marane bhii na degaa, ye tumhaaraa intazaar
chaa.Nd royaa saath mere, raat royI baar baar ...


गाना / Title: आज तुमसे दूर हो कर, ऐसे रोया मेरा प्यार - aaj tumase duur ho kar, aise royaa meraa pyaar
चित्रपट / Film: Ek Raat
संगीतकार / Music Director: Usha Khanna
गीतकार / Lyricist: Anjaan
गायक / Singer(s): मुकेश-(Mukesh)