Man Tarpat Hari Darsan ko Aaj



मन तडपत हरी दर्शन को आज


हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ......... 
मन तडपत हरी दर्शन को आज - (२)

मोरे तुम बिन बिगड़े सगरे काज 
हो बिनती करत हु रखियो लाज 
मन तडपत हरी दर्शन को आज 

तुमरे द्वार का मै हु जोगी आ आ आ आ......... 
तुमरे द्वार का मै हु जोगी, 
हमारी और नजर कब होगी 
सुनो मोरे व्याकुल मन का बज 
मन तडपत हरी दर्शन को आज - (२) 

बिन गुरु ज्ञान कहा से पाऊ आ आ आ आ......... 
बिन गुरु ज्ञान कहा से पाऊ, 
दीजो दान हरी गुण गाऊ 
सब गुनी जन पे तुमरा राज 
मन तडपत हरी दर्शन को आज - (२) 

मुरली-मनोहर आस ना तोड़ो 
दुःख भंजन मोरा साथ ना छोडो 
मन तडपत हरी दर्शन को आज


गाना: मन तडपत हरी दर्शन को आज
फिल्म: बैजू बावरा
गायक: मोहम्मद रफ़ी
गीत: शकील बदायुनी
संगीत: नौशाद

देखा है जिंदगी को कुछ इतना करीब से (Dekha Hai Zindagi Ko Kuchh Itna Kareeb Se - Kishore Kumar)




देखा है जिंदगी को कुछ इतना करीब से (Dekha Hai Zindagi Ko)


देखा हैं जिन्दगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से,

कहने को दिल की बात जिन्हें ढूँढते थे हम,
महफ़िल में आ गए हैं वो अपने नसीब से,

नीलाम हो रहा था, किसी नाजनी का प्यार,
कीमत नहीं चुकाई गयी एक गरीब से,

तेरी वफ़ा की लाश पे, ला मैं ही डाल दूँ,
रेशम का ये कफ़न जो मिला हैं रकीब से..

गीतकार : साहिर लुधियानवी,
गायक : किशोर कुमार,
संगीतकार : रवी,
चित्रपट : एक महल हो सपनोंका - 1975
Lyricist : Saahir Ludhiyanvi,
Singer : Kishore Kumar,
Music Director : Ravi,
Movie : Ek Mahal Ho Sapnoka - 1975
.

Tum Apna Ranjo Gum-Apni Pareshani - Jagjit Kaur- Shagoon 1964



तुम अपना रंजोग़म अपनी परेशानी मुझे दे दो

तुम अपना रंजोग़म अपनी परेशानी मुझे दे दो,
तुम्‍हें ग़म की क़सम इस दिल की वीरानी मुझे दे दो.

ये माना मैं किसी क़ाबिल नहीं हूं इन निगाहों में,
बुरा क्‍या है अगर ये दुख ये हैरानी मुझे दे दो.

मैं देखूं तो सही दुनिया तुम्‍हें कैसे सताती है
कोई दिन के लिए अपनी निगेहबानी मुझे दे दो.

वो दिल जो मैंने मांगा था मगर ग़ैरों ने पाया था
बड़ी शय है अगर उसकी पशेमानी मुझे दे दो.


जगजीत कौर ,संगीतकार खय्याम साहब की धरम पत्नी हैं.और इस गीत को वहीदा जी ख़ुद पर फिल्माना चाहती थी मगर फ़िल्म की कहानी के अनुसार इसे निवेदिता को दिया गया.एक बेहद खूबसूरत ग़ज़ल साहिर जी की लिखी हुई .कहा जाता है यह gazal उन्होंनेअपनी कॉलेज की माशूका [ईश्वर] के लिए लिखी थी .

फिल्‍म -शगुन (1964)
गीत -साहिर लुधियानवी
संगीतकार -ख़ैयाम
मूल गायिका -जगजीत कौर
Actor : Kamaljeet, Nivedita, Vahida Rahman.

Aaj Tumse Door Hokar Aise Roya Mera Pyar



Aaj Tumse Door Hokar Aise Roya Mera Pyar

आज तुमसे दूर हो कर, ऐसे रोया मेरा प्यार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार बार

कुछ तुम्हारे बंदिशें हैं, कुछ हैं मेरे दायरे
जब मुक़द्दर ही बने दुश्मन तो कोई क्या करे
हाय कोई क्या करे,
इस मुकद्दर पर किसीका, क्या है आखिर इख्तियार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार बार...

हर तमन्ना से जुदा मैं, हर खुशी से दूर हूँ
जी रहा हूँ, क्योंकि जीने के लिये मजबूर हूँ
हाय मैं मजबूर हूँ
मुझको मरने भी न देगा, ये तुम्हारा इन्तज़ार
चाँद रोया साथ मेरे, रात रोयी बार बार...

aaj tumase duur ho kar, aise royaa meraa pyaar
chaa.Nd royaa saath mere, raat royI baar baar

kuchh tumhaare ba.ndishe.n hai.n, kuchh hai.n mere daayare
jab muqaddar hii bane dushman to koI kyaa kare
hAy koI kyaa kare,
is mukaddar par kisIkaa, kyaa hai aakhir ikhtiyaar
chaa.Nd royaa saath mere, raat royI baar baar...

har tamannaa se judaa mai.n, har khushii se duur huu.N
jI rahaa huu.N, kyo.nki jiine ke liye majabuur huu.N
hAy mai.n majabuur huu.N
mujhako marane bhii na degaa, ye tumhaaraa intazaar
chaa.Nd royaa saath mere, raat royI baar baar ...


गाना / Title: आज तुमसे दूर हो कर, ऐसे रोया मेरा प्यार - aaj tumase duur ho kar, aise royaa meraa pyaar
चित्रपट / Film: Ek Raat
संगीतकार / Music Director: Usha Khanna
गीतकार / Lyricist: Anjaan
गायक / Singer(s): मुकेश-(Mukesh)

Hui sham unka khayal aa gaya (Muhammad Rafi)



हुई शाम उनका ख्याल आ गया


हुई शाम उनका ख्याल आ गया...
हुई शाम उनका ख्याल आ गया
वहीं जिन्दगी का सवाल आ गया

अभी तक तो होंठों पे था तबस्सुम का एक सिलसिला
बहुत शादमां थे हम उनको भुलाकर
अचानक ये किया हो गया
कि चेहरे पे रंग-ए-मलाल आ गया

हुई शाम उनका ख्याल आ गया
वहीं जिन्दगी का सवाल आ गया...

हमें तो यही था गरूर, गम-ए-यार हॆ हम से दूर
वही गम जिसे हमने किस-किस जतन से
निकाला था इस दिल से दूर
वो चल कर कयामत की चाल आ गया

हुई शाम उनका ख्याल आ गया
वहीं जिन्दगी का सवाल आ गया...

Film: मेरे हमदम मेरे दोस्त - 1968
Singer: Mohd. Rafi

Kabhi Raat Din Hum Door The, Din-Raat Kaa Ab Saath Hai



कभी रात-दिन हम दूर थे दिन-रात का अब साथ है


रफ़ी: कभी रात-दिन हम दूर थे दिन-रात का अब साथ है
लता: वो भी इत्तेफ़ाक़ की बात थी ये भी इत्तेफ़ाक़ की बात है
रफ़ी: कभी रात-दिन ...

रफ़ी: तेरी आँखों में है ख़ुमार सा तेरी चाल में है सुरूर सा
ये बहार कुछ है पिए हुए ये समा नशे में है चूर सा -२
कभी इन फ़िज़ाओं में प्यास थी अब मौसम-ए-बरसात है
लता: वो भी इत्तेफ़ाक़ ...
रफ़ी: कभी रात-दिन ...

लता: मुझे तुमने कैसे बदल दिया हैरान हूँ मैं इस बात पर -२
मेरा दिल धड़कता है आजकल तेरी शोख़ नज़रों से पूछ कर -२
मेरी जाँ कभी मेरे बस में थी अब ज़िन्दगी तेरे हाथ है
रफ़ी: वो भी इत्तेफ़ाक़ ...


गाना / Title: कभी रात-दिन हम दूर थे दिन-रात का अब साथ है - kabhii raat-din ham duur the din-raat kaa ab saath hai
चित्रपट / Film: Aamne Saamne
संगीतकार / Music Director: कल्याणजी - आनंदजी-(Kalyanji-Anandji)
गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी-(Anand Bakshi)
गायक / Singer(s): Rafi, लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)
.

Tum Bin Jaoon Kahan - Pyar Ka Mausam [1969]



तुम बिन जाऊँ कहाँ

तुम बिन जाऊँ कहाँ, के दुनिया में आके
कुछ न फिर चाहा कभी तुमको चाहके, तुम बिन ...

देखो मुझे सर से कदम तक, सिर्फ़ प्यार हूँ मैं
गले से लगालो के तुम्हारा बेक़रार हूँ मैं
तुम क्या जानो के भटकता फिरा
मैं किस गली, तुमको चाह के ...

अब है सनम हर मौसम, प्यार के काबिल
पड़ी जहाँ छाओं हमारी, सज गयी महफ़िल
महफ़िल क्या तनहाई में भी
लगता है जी, तुमको चाह के ...

Kishore version:

तुम बिन जाऊँ कहाँ, के दुनिया में आके
कुछ न फिर चाहा कभी, तुमको चाहके, तुम बिन ...

रह भी सकोगे तुम कैसे, हो के मुझसे जुदा
ढह जाएंगी दीवारें, सुन के मेरी सदा
आना ही होगा तुम्हें मेरे लिये
साथी मेरे, सूनी राह के ...

कितनी अकेली सी पहले, थी यही दुनिया
तुमने नज़र जो मिला ली, बस गई दुनिया
दिल को मिली जो तुम्हारी लगन
दिये जल गए, मेरी आह से ...

देखो मेरे ग़म की कहानी, किसीसे मत कहना
कहीं मेरी बात चले तो, सुनके चुप रहना
मेरा क्या है कट जाएगी कहीं
ये ज़िंदगी, तुमको चाह के ...

गाना / Title: तुम बिन जाऊँ कहाँ, के दुनिया में आके
चित्रपट / Film: Pyaar Ka Mausam
संगीतकार / Music Director: राहुलदेव बर्मन-(R D Burman)
गीतकार / Lyricist: मजरूह सुलतान पुरी-(Majrooh)
गायक / Singer(s): Rafi, किशोर कुमार-(Kishore Kumar)

tum bin jaaU.N kahaa.N, ke duniyaa me.n aake
kuchh na phir chaahaa kabhii tumako chaahake, tum bin ...

dekho mujhe sar se kadam tak, sirf pyaar huu.N mai.n
gale se lagaalo ke tumhaaraa beqaraar huu.N mai.n
tum kyaa jaano ke bhaTakataa phiraa
mai.n kis galii, tumako chaah ke ...

ab hai sanam har mausam, pyaar ke kaabil
pa.Dii jahaa.N chhaao.n hamaarii, saj gayii mahafil
mahafil kyaa tanahaaI me.n bhii
lagataa hai jii, tumako chaah ke ...

Kishore version:

tum bin jaaU.N kahaa.N, ke duniyaa me.n aake
kuchh na phir chaahaa kabhii, tumako chaahake, tum bin ...

rah bhii sakoge tum kaise, ho ke mujhase judaa
Dhah jaae.ngii diivaare.n, sun ke merii sadaa
aanaa hii hogaa tumhe.n mere liye
saathii mere, suunii raaha ke ...

kitanii akelii sii pahale, thii yahii duniyaa
tumane nazar jo milaa lii, bas gaI duniyaa
dil ko milii jo tumhaarii lagan
diye jal gae, merii aah se ...

dekho mere Gam kii kahaanii, kisiise mat kahanaa
kahii.n merii baat chale to, sunake chup rahanaa
meraa kyaa hai kaT jaaegii kahii.n
ye zi.ndagii, tumako chaah ke ...