रफ्ता रफ्ता वो मेरे हस्ती का सामां हो गये -
RAFTA RAFTA WOH MERI HASTI -
रफ्ता रफ्ता वो मेरे हस्ती का सामां हो गये
पहले जां, फिर जानेजां, फिर जानेजाना हो गये
दिन-ब-दिन बढती गईं इस हुस्न की रानाइयां,
पहले गुल, फिर गुल-बदन, फिर गुल-बदामां हो गए
आप तो नज़दीक से नज़दीक-तर आते गए,
पहले दिल, फिर दिलरुबा, फिर दिल के मेहमां हो गए
प्यार जब हद से बढ़ा सारे तकल्लुफ मिट गए,
आप से, फिर तुम हुए, फिर तू का खुनवाँ हो गए
Performed by : Mehndi Hasan (मेहँदी हसन)
Movie : Zeenat




Comments
No responses to “रफ्ता रफ्ता वो मेरे हस्ती का सामां हो गये”
Post a Comment