Kabhi Raat Din Hum Door The, Din-Raat Kaa Ab Saath Hai



कभी रात-दिन हम दूर थे दिन-रात का अब साथ है


रफ़ी: कभी रात-दिन हम दूर थे दिन-रात का अब साथ है
लता: वो भी इत्तेफ़ाक़ की बात थी ये भी इत्तेफ़ाक़ की बात है
रफ़ी: कभी रात-दिन ...

रफ़ी: तेरी आँखों में है ख़ुमार सा तेरी चाल में है सुरूर सा
ये बहार कुछ है पिए हुए ये समा नशे में है चूर सा -२
कभी इन फ़िज़ाओं में प्यास थी अब मौसम-ए-बरसात है
लता: वो भी इत्तेफ़ाक़ ...
रफ़ी: कभी रात-दिन ...

लता: मुझे तुमने कैसे बदल दिया हैरान हूँ मैं इस बात पर -२
मेरा दिल धड़कता है आजकल तेरी शोख़ नज़रों से पूछ कर -२
मेरी जाँ कभी मेरे बस में थी अब ज़िन्दगी तेरे हाथ है
रफ़ी: वो भी इत्तेफ़ाक़ ...


गाना / Title: कभी रात-दिन हम दूर थे दिन-रात का अब साथ है - kabhii raat-din ham duur the din-raat kaa ab saath hai
चित्रपट / Film: Aamne Saamne
संगीतकार / Music Director: कल्याणजी - आनंदजी-(Kalyanji-Anandji)
गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी-(Anand Bakshi)
गायक / Singer(s): Rafi, लता मंगेशकर-(Lata Mangeshkar)
.

Comments

No responses to “Kabhi Raat Din Hum Door The, Din-Raat Kaa Ab Saath Hai”

Post a Comment