TERE PAAS AA KE MERA WAQT GUZAR JATA HAI - Rafi & Asha - NEELA AAKASH



तेरे पास आके मेरा वक्त जुजर जाता है


तेरे पास आ के मेरा वक़्त गुज़र जाता है
दो घड़ी के लिए ग़म जाने किधर जाता है
जब कभी दूर से तू मुझको नज़र आता है
प्यार हँस कर मेरी आँखों में सँवर जाता है
तेरे पास आ के ...

तू वही है जिसे इस दिल ने सदाएँ दी हैं -२
तू वही है जिसे नज़रों ने दुआएँ दी हैं
तू वही है कि जो दिल ले के मुक़र जाता है
दो घड़ी के लिए ...
तेरे पास आ के ...

जाम इतने तेरी मस्ती भरी आँखों से पिए -२
बेखुदी में तुझे सजदे मेरी नज़रों ने किए
तेरे जलवों में ख़ुदा मुझको नज़र आता है
प्यार हँस कर ...
तेरे पास आ के ...

तेरी याद आते ही घबरा के चली आती हूँ -२
मैं हर इक क़ैद को ठुकरा के चली आती हूँ
मैं नहीं आती मुझे प्यार इधर लाता है
दो घड़ी के लिए ...
तेरे पास आ के ...


FILM: NEELA AAKASH (1965)
STARRING: Dharmendra, Mala Sinha, Shashikala, Mehmood Sulochana Latkar Raj Mehra Mumtaz Begum Madan Puri Manorama Jeevan Kala Madhavi
MUSIC: Madan Mohan
LYRICS: Mehdi Raja, Ali Khan
DIRECTOR: Rajendra Bhatia

Comments

One response to “TERE PAAS AA KE MERA WAQT GUZAR JATA HAI - Rafi & Asha - NEELA AAKASH”

September 26, 2020 at 8:26 AM

बहुत अच्छा गीत है यह । ब्लॉग पर साझा करने के लिए आभार ।

Post a Comment