GaaneAnjaane| गाने अनजाने : AMusic Library (भूले दिन, बिसरी यादें) : ये नाम है इस ब्लॉग का जहाँ आप अपनी पसंद के पुराने गीत उनकी पूरीLyricsके साथ देख/पढ़/सुन सकते हैं.....साथ ही यहाँ आप अपनी पसंद के गीत शामिल करना चाहें तो किसी भी पोस्ट के नीचे कमेन्ट में बता दीजिए.....अगर वह गीत नया ना हुआ तो उसे जरुर शामिल कर लिया जायेगा.....और अगर नया सच में इस लायक लगता है कि उसे शामिल किया जा सके तो यहाँ उसके लिए भी जगह है लेकिन ऐसी पारिस्थितियों को नगण्य ही समझियेगा.....इस ब्लॉग को आप अपना ही समझें.....इस ब्लॉग को फौलो करें और फिर शांत मन से अपनी भूली-2-बिसरी-मासूम सी पुरानी यादों को हमेश ताज़ा करते रहें.... भूली-बिसरी जिंदगी पुराने गीतों संग ... नए सिरे से एक बार फिर जी लो अपनी उन पुरानी यादों को... -JogendraSinghजोगेंद्र सिंह
आपके सुझाव आमंत्रित हैं :
यहाँ ऐसा क्या नया किया जाता रहे जिससे आप सभी के दिलों से निरंतर जुड़े रहा जा सके ? किसी तरह की प्रतियोगिता / अथवा कोई कॉन्सेप्ट ? एक नया पेज जहाँ आप में से चुनकर आये मित्र अपनी चीजें रख सकें, या फिर ऐसा ही कुछ और... जैसा जिसे समझ आये , कृपया अपने सुझाव टिपण्णी/Comment रूप में दीजियेगा... धन्यवाद... जोगेन्द्र सिंहJogendra Singh
Comments
No responses to “Phir wohi sham wohi gham wohi tanhai hai (Talat Mahmood)”
Post a Comment