जिंदगी, जिंदगी, मेरे घर आना आना जिंदगी -Doooriyan



Zindagi mere ghar aana, aana Zindagi


जिंदगी, जिंदगी, मेरे घर आना आना जिंदगी
जिंदगी, मेरे घर आना आना जिंदगी
जिंदगी, ओ जिंदगी ! मेरे घर आना आना
मेरे घर आना
जिंदगी, जिंदगी, मेरे घर आना आना जिंदगी

मेरे घर का सीधा सा इतना पता है
य़े घर जो है चारों तरफ़ से खुला है
ना दस्तक ज़रुरी, ना आवाज़ देना
मेरे घर का दरवाज़ा कोइ नहीं है
हैं दीवरें गुम और छत भी नही है
बडी धूप है दोस्त
कडी धूप है दोस्त
तेरे आंचल का साया चुराके जीना है जीना
जीना जिंदगी, जिंदगी
ओ जिंदगी मेरे घर आना
आना जिंदगी, जिंदगी मेरे घर आना

मेरे घर का सीधा सा इतना पता है
मेरे घर के आगे मोहब्बत लिखा है
ना दस्तक ज़रुरी, ना आवाज़ देना
मैं सासों की ऱफ़्तार से जान लुंगी
हवाओं की खुशबू से पेहचान लुंगी
तेरा फूल हूं दोस्त
तेरी भूल हूं दोस्त
तेरे हाथों मैं चेहरा छुपा के जीना है जीना
जीना जिंदगी, जिंदगी
ओ जिंदगी मेरे घर आना
आना जिंदगी, जिंदगी मेरे घर आना

मगर अब जो आना तो धीरेसे आना
मगर अब जो आना तो धीरेसे आना
यहा एक शहजादी सोयी हुयी है
ये परीयोंके सपनोंमे खोयी हुयी है
बडी खुब है ये, तेरा रुप है ये
तेरे आंगन मे, तेरे दामन मे
तेरी आंखों पे, तेरी पलकों पे
तेरे कदमो मे इसको बीठाके जीना है जीना
जीना जिंदगी, जिंदगी
ओ जिंदगी मेरे घर आना
आना जिंदगी, जिंदगी मेरे घर आना

_________________
Film : Dooriyan (1979)
Music : Jaidev
Lyrics : Sudarshan Faakir
Singers : Bhupinder, Anuradha Paudwal.

Comments

No responses to “जिंदगी, जिंदगी, मेरे घर आना आना जिंदगी -Doooriyan”

Post a Comment