तेरे बिना जिंदगी से कोई, शिकवा तो नहीं - Andhi



Tere Bina Zindagi Se Koi..

[Female:] तेरे बिना जिंदगी से कोई, शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी तो नहीं
जिंदगी नहीं, जिंदगी नहीं, जिंदगी नहीं

[काश एसा हो, तेरे कदमों से, चुन के मंजिल चले
और कहीं, दूर कहीं] - २
तुम गर साथ हो, मंजिलों की कमी तो नहीं
तेरे बिना जिंदगी से कोई, शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं

[जी में आता है, तेरे दामन में, सर छुपा के हम
रोते रहे, रोते रहे] - २
तेरे भी आखों में, आसूओं की नमी तो नहीं
[Male:] तेरे बिना जिंदगी से कोई, शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी तो नहीं
जिंदगी नहीं, जिंदगी नहीं, जिंदगी नहीं

[तुम जो कह दो तो, आज की रात चाँद डूबेगा नहीं
रात को रोक लो] - 2
रात की बात है और जिंदगी बाकी तो नहीं
तेरे बिना जिंदगी से कोई, शिकवा तो नहीं
शिकवा नहीं, शिकवा नहीं, शिकवा नहीं
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन जिंदगी तो नहीं
जिंदगी नहीं, जिंदगी नहीं, जिंदगी नहीं



Film - Aandhi (1975)
Lyrics - Gulzar
Singer(s) - Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Music Director : R.D. Burman

Comments

No responses to “तेरे बिना जिंदगी से कोई, शिकवा तो नहीं - Andhi”

Post a Comment